कौशाम्बी10सितम्बर24*शिक्षा में आ रही चुनौतियों का समाधान नवाचार के माध्यम से ही संभव है–डीआईओएस*
*डायट कौशांबी में नवाचार महोत्सव का समापन*
*कौशाम्बी।* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में नवाचार महोत्सव का आयोजन किया गया। नवाचार महोत्सव के द्वितीय दिवस में जनपद कौशांबी के समस्त विकास खंडो से आए हुए प्रतिभागियों द्वारा नवाचार पर आधारित बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रदर्शन किया गया। नवाचार मेले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रत्येक विद्यालय के नवाचारी शिक्षकों से संवाद स्थापित कर विभिन्न प्रकार के टीएलएम के प्रयोग पर बल दिया। शिक्षक बिना समाज का निर्माण संभव नहीं है। प्रत्येक शिक्षक को नवाचार करते समय धैर्य बनाए रखना चाहिए ।अपने गीत नदिया धीरे-धीरे बहना के माध्यम से शिक्षकों को प्रेरित किया एवं गणितीय संक्रियाओं की अवधारणा को भी स्पष्ट किया। वित्त एवं लेखाधिकारी विनय प्रजापति द्वारा सभी प्रतिभागियों को यह स्पष्ट किया गया कि हम नवाचार तो करते रहे किंतु हमारी पुरानी शिक्षक पद्धतियां जो हमारे आज की शिक्षा में आ रही समस्याओं को सुलझाने में बेहतर मददगार है उनका भी प्रयोग शिक्षण में लगातार करते रहें कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सुश्री निधि शुक्ला ने कहा कि शिक्षक निरंतर किए जाने वाले नवाचारों को विद्यालय स्तर पर प्रसारित करते रहें जिससे कि सभी हितधारको को इसका यथोचित लाभ मिल सके। कार्यक्रम में देवखरपुर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजू यादव भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि हमें निपुण निपुण लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए निरंतर पुरजोर कोशिश करने की आवश्यकता है तथा सभी को मिल जुल कर समेकित रूप से प्रयास करना होगा। इस महोत्सव में जनपदों से आए हुए विभिन्न नवाचारों में से उत्तम कोटि के नवाचारों का मूल्यांकन भी किया गया इस हेतु राजकीय महामाया महाविद्यालय ओसा से डॉ0 तरित अग्रवाल, राजकीय इंटर कॉलेज अर्का महावीरपुरम के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह तथा राजकीय इंटर कॉलेज देवखरपुर से बी मिश्रा निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में रहे। मेले में शिक्षा से जुड़े सभी हितधारकों ने मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों से शिक्षण अधिगम सामग्री टीएलएम के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की कि किस प्रकार यह शैक्षिक अधिगम में सहायक है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें मिलजुल कर एक टीम के रूप में प्रयास करने की आवश्यकता है बिना टीम वर्क के कोई भी कार्य संभव नहीं हो सकता साथ ही साथ उन्होंने बहुत ही कम समय में बहुत अच्छा महोत्सव संपन्न करवाने के लिए डाइट प्राचार्य को बधाई भी दी उक्त महोत्सव के समन्वयक डॉक्टर संदीप तिवारी, कौशलेंद्र मिश्रा, सुरेश चंद्र मिश्र, राजेंद्र भारती तथा शबनम सिद्दीकी समेत सभी प्रवक्ताओं ने अपना सक्रिय योगदान दिया। कार्यालय के विभिन्न कर्मचारी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत सभी डीएलएड प्रशिक्षुओ ने अपना योगदान दिया।
More Stories
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी
रायबरेली21दिसम्बर24*तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 42 वर्षीय व्यक्ति को मारी टक्कर हुई मौत
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*