कौशाम्बी10सितम्बर24*भवंस मेहता विद्याश्रम में आज दो दिवसीय औचक निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न*
भारतीय शिक्षण भारती हेड ऑफिस मुंबई के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री पॉली लोनप्पन मेंंचरी का भवंस मेहता विद्याश्रम में आज दो दिवसीय औचक निरीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न*
भारतीय शिक्षण भारती हेड ऑफिस मुंबई के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री पॉली लोनप्पन मेंचरी का आज भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में निदेशक श्री संदीप सक्सेना,ट्रेजरर प्रोफेसर श्री प्रशांत अग्रवाल जी के साथ आगमन हुआ जिनका भवंस मेहता विद्याश्रम के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार मिश्र ने बुके देकर स्वागत किया तत्पश्चात बच्चों एवं अनेक शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में श्री पॉली ने ऑफिस एवं स्कूल से जुड़ी हुई सभी चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया इसके बाद श्री पॉली के साथ निदेशक श्री संदीप सक्सेना जी,प्रोफेसर श्री प्रशांत अग्रवाल जी एवं प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार मिश्र ने सभी अध्यापकों के शिक्षण कार्य को बच्चों के साथ कक्षाओं में बैठकर शिक्षकों के अध्यापन को गहनता से जांच किया।इसके बाद एक मीटिंग का कार्यक्रम हुआ जिसमे प्रधानाचार्य महोदय ने साल ओढ़ाकर माननीय मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया,इसी क्रम में सीनियर शिक्षक श्री सुधाकर सिंह ने मुख्य अतिथि महोदय को माला पहनाकर स्वागत किया,सीनियर शिक्षक श्री राम सनेही श्रीवास्तव ने निदेशक महोदय एवं कोषाध्यक्ष महोदय को माला पहना कर स्वागत किया एवम शिक्षिका श्री मती रश्मि पाठक ने मोमेंटो देकर स्वागत किया।तत्पश्चात सभी अध्यापकों के साथ मुख्य अतिथि महोदय ने एक मीटिंग लिया जिसमे शिक्षा और शिक्षण तथा छात्र एवं शिक्षकों की मूलभूत समस्याएं और उनके निराकरण पर गहनता से विचार करने एवं उसे लागू करने की योजना बनाई।उन्होंने विद्याश्रम की शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त देखते हुए खुशी व्यक्त किया एवम आने वाले सालों में और भी कैसे बेहतर किया जा सकता है इस पर अपनी राय दिया।मीटिंग के दौरान निदेशक महोदय,कोषाध्यक्ष महोदय,प्रधानाचार्य महोदय एवं एकेडमिक इंचार्ज श्री रामसनेही श्रीवास्तव ने अपने अपने वक्तव्य रखे। अंत में निदेशक महोदय एवं प्रधानाचार्य महोदय ने आए हुए समस्त अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।इस अवसर पर सभी शिक्षक गण एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत
मथुरा5अक्टूबर24*महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा का आयोजन किया गया।