August 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*

कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*

कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*

*माँ की मौत होने के बाद दोनों बेटों ने बटवारे को लेकर किया विवाद मौके पर कोखराज पुलिस रही मौजूद*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के काकराबाद ग्राम में कल दिनांक 09/12/2024 की सुबह 7 बजे सुमित्रा देवी वर्मा उम्र 70 वर्ष पत्नी शिव आसरे वर्मा की मौत हो गयी थी जिसकी सूचना छोटे बेटे सुशील वर्मा ने तमाम रिस्तेदारों को दिया जिस पर सभी लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू करने को कहा वही बड़े लड़के ब्रजेश ने सम्पत्ति बटवारे को लेकर विवाद सुरु कर दिया कि पहले सम्पत्ति का बटवारा हो जाये घर मे ताला लगाकर बन्द कर दिया और मृतक माँ का शव घर मे दो दिन पड़ा रहा दिनांक 10/12/2024 को फिर आपसी बटवारे का विवाद हुआ जिसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दिया जिस पर 112 डायल व कोखराज पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों को अंतिम संस्कार करने के बाद आपसी समझौता से संपत्ति बंटवारे का निर्देश दिया और पुलिस ने कहा कि पहले अंतिम संस्कार करो पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों भाइयों ने मां का अंतिम संस्कार कर दिया है

*अजीत कुशवाहा पत्रकार अखंड भारत सन्देश कोखराज कौशाम्बी 6386101779*