कौशाम्बी10जून24*24 घंटे बाद महमदपुर की तराई में उतराता पाया गया नदी में डूबा शव*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट गंगा नदी में रविवार की सुबह 6 साथी गंगा स्नान करने गए थे गंगा स्नान के दौरान अरविंद कुमार पुत्र संगम लाल निवासी नौढिया कोखराज गंगा नदी के गहरे जल में चला गया जिससे वह डूब गया नाविकों के सहारे उसकी खोजबीन शुरू हुई लेकिन रविवार को उसका सुराग नहीं लग सका थाना पुलिस और जल पुलिस की मदद से नदी में अरविंद को खोजने का लगातार प्रयास चलता रहा सोमवार की सुबह महमदपुर गांव के पास तराई में उतरता हुआ युवक का शव पाया गया है शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनास्थल पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।

More Stories
लखनऊ 7 जनवरी 26 * यूपीआजतक नई चैनल पर शाम 5 :3 0 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली 7 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..*
नई दिल्ली 7 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों की बड़ी खबरें। ..