कौशाम्बी10अक्टूबर24*भवंस मेहता महाविद्यालय के अभाविप इकाई का हुआ गठन*
*कौशाम्बी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशांबी जिला द्वारा भरवारी नगर में भवंस मेहता महाविद्यालय के कार्यकारिणी का गठन किया गया इकाई गठन के दौरान जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ने बताया कि यह कार्यकारिणी परिसर में विभिन्न गतिविधियों द्वारा कार्य करने के लिए बनाई गई है विद्यार्थियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए यह कार्यकारिणी वर्ष भर महाविद्यालय में कार्य करेगी ।जैसे पर्यावरण, कला, सेवा,खेल जैसे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भी विद्यार्थी परिषद कार्य करेगी अगले शनिवार से परिसर में क्लीन केंपस ग्रीन केंपस का भी कार्यक्रम शुरू होगा। जिला प्रमुख डॉ. प्रबोध श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारी की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्ष शिव शंकर मौर्य ,उपाध्यक्ष दीपाली, सत्यम ,प्रत्यक्ष शुक्ला, श्लोक मौर्य, इकाई मंत्री शोभा पाल, इकाई सह मंत्री सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार अजय तिवारी स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट संयोजक सचिन साहू,सहसंयोजक अभिषेक कुमार,अभिषेक केशरवानी अतुल विश्वकर्मा ,खेलो भारत संयोजक अरविंद कुमार, सहसंयोजक नीरज कुमार अखिलेश कुमार,अभिषेक भारती सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक रोहित कुमार ,सहसंयोजक विपिन कुमार, सोनू मौर्य, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक रूषमा एवं सहसंयोजक स्नेहा, सोशल मीडिया संयोजक विपिन कुमार एवं विज्ञान संकाय अध्यक्ष दयाशंकर ,कला संकाय अध्यक्ष पंकज कुमार एवं कला शंकर उपाध्यक्ष नीरज मौर्य एवं अनुराग केसरवानी, राकेश कुमार, शिवकुमार ,रोहन कुमार को महाविद्यालय कार्यकारिणी का सदस्य निर्वाचित किया गया।
More Stories
बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत
बाराबंकी10दिसम्बर24*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना
कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*