कौशाम्बी10अक्टूबर23*चरवा कोतवाल ने फरियादियों की समस्याओं को सुना*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले के संपूर्ण थानों में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी क्रम में मंगलवार को चरवा कोतवाली में भी कोतवाल विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित था इस जनसुनवाई में समस्याओं से परेशान क्षेत्र के तमाम लोग पहुंचे और अपने शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाल को देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की तमाम शिकायती प्रार्थना पत्र को सुनकर कोतवाल ने मौके पर निस्तारण कर दिया और तमाम मामलों को अधीनस्थों को सौंपते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि फरियादियों को शासन की मंशा के अनुसार न्याय दिया जाएगा अपराधियों को कठोर दंड दिलाया जाएगा।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने