कौशाम्बी1अक्टूबर24*रबी की फसल की बुआई से पूर्व नहरों की सिल्ट सफाई कर टेल तक पहुॅचाये पानी–डीएम*
*जिलाधिकारी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों का शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत कार्य कराकर ठीक कराये जाने के दिये निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में सिंचाई/जल निगम/नलकूप विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने नहरां में टेल तक पानी पहुॅचाने, बाढ़ की अद्यतन स्थिति एवं रबी की बुआई से पूर्व सिल्ट सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा बताया गया कि नहरों को टेल फीड करा दिया गया है। जनपद में बाढ़ की कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने रबी की फसल की बुआई से पूर्व नहरों की सिल्ट सफाई कराये जाने एवं नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता, सिंचाई को दियें।
जिलाधिकारी ने जल निगम की समीक्षा के दौरान पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों का शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत कार्य कराकर ठीक कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता, जल निगम जयपाल को दियें। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के तहत पाइप लाइन बिछाने एवं कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहॉ जल्द से जल्द पानी की सप्लाई कराना सुनिश्चित करें। उन्हांने कहा कि खोदी जा रहीं मार्ग में तुरन्त एचडीपीई पाइप डालकर उसे मोटरेबल करना सुनिश्चित करायें, ताकि ग्रामवासियों को कठिनाइयों की समस्या न करनी पड़े। उन्हांने कहा कि शेष बचे हुए कार्यों की कार्य प्रगति बढ़ाते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाय, जिससे सभी ग्रामवासियों को साफ-स्वच्छ पानी प्राप्त हो सकें।
जिलाधिकारी ने नलकूप की समीक्षा के दौरान नवीन राजकीय नलकूप लगाये जाने के सम्बन्ध में पत्रावली शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता नलकूप को दिये, जिससे स्थल का चयन कर नवीन राजकीय नलकूप का निर्माण कराया जा सकें।
More Stories
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण
अयोध्या24मार्च25*सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में पीछे से कार ने मारी टक्कर, टेम्पो पलटा
मथुरा 24 मार्च 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*