कौशाम्बी09नवम्बर24*समाधान दिवस में एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद*
*कोखराज कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने शनिवार को कोखराज थाना पहुँच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना और राजस्व से सम्बंधित मामलों में कानून गो ,लेखपाल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ जा कर मौके पर जाँच कर कार्यवाही करने को निर्देश दिए जिससे पीड़ित फरियादियों को न्याय मिल सके एसपी ने कहा कि कार्यो में लापरवाही पाए जाने पर उक्त कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी देते हुए कहा कि एक मामलें में बार बार शिकायत नही मिलनी चाहिए यदि ऐसा हुआ तो लापरवाही क्षम्य नही होगी मौके पर 17 लोगों ने अपनी समस्याओं की शिकायत दर्ज कराई जिसमें दो का मौके पर निस्तारण कराया गया मौके पर,सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, एसओ कोखराज, दुर्गेश कुमार गुप्ता,इंस्पेक्टर राकेश कुमार राय,चौकी प्रभारी शाहजाद पुर सियाकान्त चौरसिया, चौकी प्रभारी, भरवारी राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,लेखपाल, लोकनाथ पांडेय,देवेंद्र सिंह, उमेश केशरवानी, अमन पटेल,दिलीप कुमार,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा,पूनम मौर्या, आदि लोगों की उपस्थिति में समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*ब्रेकिंग न्यूज़✍️* सहारनपुर29सितम्बर25* दिल्ली–देहरादून गणेशपुर एलिवेटेड कॉरिडोर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा*
लखनऊ29सितम्बर25*मिशन शक्ति के तहत भातखंडे नाटक अकादमी में आज एक जागरूकता अभियान चलाया गया