कौशाम्बी09दिसम्बर23*रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बने ग्रामीणों के घर प्रशासन ने चस्पा की नोटिस,24 घंटे का दिया अल्टीमेटम*_
_*अझुवा कौशांबी* आवागमन जाम से निजात के लिए अझुवा से धूमाई रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीते वर्षों किया था कार्यदाई संस्था को वर्ष उपरांत रेलवे उपरिगमी पुल सुचारू रूप से तैयार कर देना था कार्यदाई संस्था ने रेलवे के फाटक तक सभी पिलर खड़े कर दिए लेकिन बस्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने कार्य में मुआवजे को लेकर अड़ंगा लगा दिया कई बार मीटिंग हुई ,नोटिस चस्पा की गई।सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा सरकार के अधीनस्थों ने तय किया। आज शनिवार को नायब तहसीलदार विनय सिंह,सैनी कोतवाल जयचंद्र शर्मा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य , लेखपाल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों ने मुराइन के पुरवा धूमाई के दरिया पुत्र सुरजदीन,उमेंद्र पुत्र देवशन , जयनेन्द्र पुत्र अशोक, शुभनेत्र पुत्र उमराव सिंह,बिंद कुमार पुत्र रामभरोसे सहित दर्जनों घरों में नोटिस चस्पा पर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग ग्रामीणों को बरगला कर विकास कार्य में बाधक बने हैं रेलवे ब्रिज के एक तरफ पुल तैयार हो रहा है दूसरी ओर नीव तक नहीं खोदी जा सकी है रविवार यानी 10 दिसंबर को प्रशासन अधिग्रहित भूमि को खाली करवाएगा अनावश्यक विकास में बाधक बने लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।_
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*