कौशाम्बी09दिसम्बर23*कृष्ण जन्म होते ही मनौरी भागवत कथा में हुई फूलों की वर्षा*
*कौशाम्बी।* तहसील चायल क्षेत्र के मनौरी बाजार में चल रहे 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा में चतुर्थ दिन शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें कथा वाचक बंशी नंदन राधे शुक्ल के मुखार बिंदु से श्रोताओं को कथा रसपान करने को मिला साथ मे भागवत कथा सहयोगी मोहित शास्त्री सच्चा बाबा आश्रम प्रयागराज व अनुभव शास्त्री वृंदावन मथुरा भी रहे
भागवत कथा मनौरी में श्री कृष्ण जन्म होते ही पूरे पंडाल में फूलों की वर्षा हुई बाजार के व्यापारियों में पुरुष व महिला सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच प्रभु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया बच्चों के बीच खिलौने लडडू वा मिठाईया भी बांटी गई कथा वाचक व्यास जी ने बताया कि वासुदेव जी की पत्नी देवकी के गर्भ से श्री कृष्ण जी का जन्म बुधवार की रात रोहिणी नक्षत्र में हुआ श्री वासुदेव जी महाराज ने श्री कृष्ण जी को डलिया में लिटाकर अपने सर पर रखकर यमुना जी नदी को पार किया था भागवत कथा मनौरी बाजार निवासी गुलाब चंद केशरवानी पुत्र जगन्नाथ केशरवानी के यहाँ हो रहा है जँहा बाजार के व्यापारी समाज के लोग बढ़ चढ़ कर कथा का रसपान कर रहे है।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?