कौशाम्बी09दिसम्बर22*सामूहिक विवाह की तैयारी पूर्ण शादी के बंधन में बंधेगे 653 जोड़ें*
कौशाम्बी सामूहिक विवाह की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है कृषि उत्पादन मंडी परिषद ओसा के मैदान में प्रशासन की ओर से विशाल पंडाल लगाए गए हैं अभी तक सामूहिक विवाह में शादी करने के लिए 653 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है शुक्रवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 653 जोड़ों की धर्म के अनुसार विधि विधान से प्रशासन द्वारा शादी संपन्न कराई जाएगी सामूहिक विवाह शादी के बाद विवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से निर्धारित अनुदान और जेवर बर्तन कपड़ा बिस्तर आदि सामान भी उपहार में दिया जाएगा उक्त जानकारी प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी ने दी है सामूहिक विवाह शादी कार्यक्रम में विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*