कौशाम्बी09जून24*दबे कुचले निरीह लोगों की आवाज बनेगी कांग्रेस –पूर्व विधायक*
*कौशाम्बी* कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय कौशांबी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की बैठक 09 जून को बुलाई गई जिले के सभी वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी बैठक में कौशांबी कांग्रेस के संगठन में बहुत बड़ा बदलाव होगा जिसमें वही जिम्मेदार लोग कार्यकारिणी में रखे जाएंगे जो कांग्रेस पार्टी के झंडे को गांव-गांव गली -गली ले जाकर कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को पहुंचाएंगे सर्वसम्मति से यह पारित हुआ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हर माह 5 तारीख को जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय मंझनपुर में होगी !
चायाल विधानसभा के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कांग्रेस पार्टी न ही एक विचारधारा है बल्कि वह जन-जन की आवाज है जिसमें हम सभी का पहले दायित्व है कि इस आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाने की हर एक उस दबे कुचले व्यक्ति की आवाज को उसके अधिकार को दिलाने का यही हमारा प्रयास रहेगा पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मैं कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत के लिए वा इंडिया गठबंधन की जीत की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कांग्रेस हमेशा व्यक्ति की आवाज को उठती रही है जिसकी आवाज को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है ! जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्रा ने कहा कि आप लोगों की एकता ने आज पूरे देश का परिणाम बदल दिया क्योंकि उत्तर प्रदेश से होकर ही दिल्ली का रास्ता जाता था आप लोगों ने साबित कर दिया हममें वह जुनून और जज्बा आज भी है
बैठक में राम बहादुर त्रिपाठी, आदिल जाफरी उर्फ शंभू ,राज नारायण पासी, कालिका प्रसाद खुर्शीद अहमद असलम भट्ठा ,श्याम मूर्ति त्रिपाठी ,विजय सिंह यादव, कौशलेश द्विवेदी आबिदा बेगम, मुस्ताक अहमद अलकमा उस्मानी, सुरेंद्र शुक्ला ,उदय यादव दीपक पांडे ,शशि त्रिपाठी, अमित द्विवेदी ‘आजाद’, देवेश श्रीवास्तव, सचिन शुक्ला, दुर्गेश कुमार पांडे ,राजा भैया द्विवेदी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद गुलाम, कुलदीप मिश्रा विनोद चौधरी, मकसूद खान करी रईस अहमद अंसारी, बिलाल रिजवी , जयप्रकाश दुबे, अशोक द्विवेदी , नुरूत जमा इत्यादि लगभग सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….