कौशाम्बी08नवम्बर23*ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोला स्थित गाटा संख्या 563 जिसका रकबा लगभग 52 बीघा है, वह पशुचर खाते की भूमि है, इस ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर ग्राम बभनपुरा व खरवा के लोगों द्वारा अवैध रूप से प्रतिवर्ष धान की फसल बोकर कब्जा करने की शिकायतें लगातार प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर के द्वारा प्रकरण की सम्यक जांच कराई गई, राजस्व टीम के द्वारा जांच के दौरान प्रश्नगत भूमि की अभिलेखीय एवं स्थलीय जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि उपरोक्त पशुचर खाते की भूमि पर ग्राम बभन पुरवा व खेरवा निवासी ज्ञान प्रकाश, राम प्रकाश, ओम प्रकाश, संगम गर्ग, बाबूलाल गर्ग, रामेश्वर गर्ग, राम प्रसाद, बिंदेश्वरी, जितेंद्र गर्ग, लव कुश, जय नारायण आदि के द्वारा मना करने के बावजूद विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा करके धान की फसल बोई एवं काटी जाती है। उप जिलाधिकारी मंझनपुर के द्वारा नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के साथ उपरोक्त सुरक्षित खाते की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पशुचर खाते की भूमि पर खड़ी धान की फसल को कटवा कर जप्त करने का निर्देश दिया गया जिसके क्रम में राजस्व टीम के द्वारा कंबाइन हार्वेस्टर के माध्यम से धान की फसल को कटवाते हुए ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा उपरोक्त 52 बीघा पशुचर खाते की भूमि पर विगत कई वर्षों से लगातार धान व गेहूं की फसल बुवाई कर काटा जाता था
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न