कौशाम्बी08दिसम्बर23*कुंडा में आयोजित नेत्र शिविर में कौशांबी के लोगों ने भी कराई जांच*
*भरवारी कौशाम्बी* प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र के हथिगवां बजरंग डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को कुशल चिकित्सकों की देखरेख में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था इस नेत्र शिविर में कौशांबी जनपद के भरवारी और उसके आसपास के तमाम लोगों ने भी अपने नेत्र की परीक्षण कराई है इस नेत्र शिविर में 500 लोगों के नेत्रों की जांच कुशल नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई जिसमें लगभग 200 लोगों के नेत्रों के ऑपरेशन नेत्र चिकित्सकों द्वारा किए गए नेत्र ऑपरेशन के बाद लोगों को नई जिंदगी मिली है इस नेत्र शिविर में जनसत्ता दल पार्टी के प्रधान महासचिव एवम पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार विधायक विनोद सरोज हरी ओम श्रीवास्तव प्रमुख संतोष सिंह विनोद पटेल प्रमुख राम चंद्र केशरी जी अधिवक्ता आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*
अयोध्या9जुलाई25*अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन की छत से टपक रहा है पानी, करोड़ों का सवाल!