कौशाम्बी08दिसम्बर23*आर०एन०मालवीय इंटर कालेज, कडा, कौशाम्बी के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
आज दिनांक-08-12-2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशाम्बी, राज० आई०टी०आई० एवं कौशल विकास मिशन जनपद इकाई कौशाम्बी के संयुक्त तत्वाधान में आर०एन०मालवीय इंटर कालेज, कडा, कौशाम्बी के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा वेलस्पन इण्डिया ने कुल 98 चयन, शिवशक्ति बायोटेक्नालॉजी ने कुल-75 चयन तथा एस०आई०एस० सिक्योरिटी जो कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में सिक्योरिटी के क्षेत्र * रुचि रखने वाले शिक्षित अभ्यर्थियों का चयन कर रही है जिसमें सरसवाँ विकास खण्ड के अन्तर्गत ययन तथा कौशाम्बी ब्लाक में आज कुल 29 चयन किये।
साथ ही अवगत कराना है कि एस०आई०एस० सिक्योरिटी के माध्यम से दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को ब्लाक परिसर नेवादा में तथा 12-12-2023 को चायल ब्लाक परिसर में चयन की कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्रतिभाग कर सकते हैं।
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*