कौशाम्बी07नवम्बर23*महिला मिशन शक्ति , शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं बालिकाओं को किया गया जागरूक*
*कोखराज कौशाम्बी* महिला मिशन शक्ति शक्ति दीदी अभियान पेज के तहत 07/11/2023 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोखराज से एंटी रोमियो आरक्षी महिला कांस्टेबल हेड कांस्टेबल पूनम देवी,व कांस्टेबल,पूनम ,महिला अनीता देवी ,कांस्टेबल गीतांजलि ने कोखराज क्षेत्र के उलाचू पुर ग्राम में जा कर महिलाओं बालिकाओं के बीच जाकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया है इस दौरान महिलाओं बालिकाओं से पुलिस ने कहा कि किसी प्रकार की अपराधिक समस्या, आने पर वह मामले की जानकारी पुलिस थाना में हेल्पडेस्क में सूचना दे कर पुलिस की मदद तत्काल ले सकती है महिलाओं की सहायता के लिए पुलिस हमेशा खड़ी है ।
महिलाओं बालिकाओं को मिशन शक्ति नारी शक्ति नारी सम्मान
अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर 112 पुलिस आपात कालीन सेवा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930,साइबर अपराध हेल्प लाइन 181 महिला हेल्पलाइन
और महिला हेल्प डेस्क एंटीरोमियो टीम के कार्य तथा थाना के सीयूजी नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर एंटी रोमियो पुलिस द्वारा जागरूक किया गया ।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*