कौशाम्बी07नवम्बर*यातायात माह नवंबर 2021 के तहत*
*कौशांबी।* जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के पश्चिम सरीरा से महेवा घाट एवं महेवाघाट से भरवारी मार्ग तथा बेनीराम कटरा, पिपरी एवं चायल मार्गों पर डग्गामार वाहनों एवं ओवरलोडिंग सवारी भरने वाले बसों, टेक्सी, टेम्पो के चालकों तथा ढाला खोलकर चलने वाले, वाहन से बाहर तक समान निकाल कर तथा वाहन की निर्धारित बॉडी के ऊपर तक माल लादने वाले व्यावसायिक माल वाहक वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर वाहनों की फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, वाहन का में बैठी हुई सवारियों की संख्या, चालक का डीएल तथा ओवरसाइज्ड लोडिंग सहित मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न नियमों के उल्लंघन पर 112 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही संपादित की गई तथा मौके पर 5 वाहन चालकों से 2500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को यातायात के नियमों से जागरूक करते हुए अवगत कराया गया जी ओवरलोडिंग सवारी बैठाने तथा ओवरसाइज माल ढोने तथा वाहनों की फिटनेस ठीक ना होने की दशा में दुर्घटना की संभावना कई गुना बढ़ जाती है अतः ऐसा करने से बचें और अपना तथा आम जनमानस का जीवन संकट में न डालें।
*राम प्रसाद गुप्ता जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
More Stories
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*