कौशाम्बी07दिसम्बर23*होटल के गेट से टकराई कार हादसे में बुजुर्ग की मौत दो लहूलुहान*
*शादी समारोह से वापस जा रहा था परिवार हादसे के बाद दो परिवारों में मचा कोहराम*
*कोखराज कौशाम्बी* प्रयागराज जनपद से कड़ा धाम के देवीगंज के एक शादी समारोह शामिल होने के बाद गुरुवार को प्रयागराज वापस लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर कोखराज थाना क्षेत्र के होटल के गेट से टकरा गई,हादसे में कार में बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई,जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए,बुजुर्ग अपनी बहु को विदा करा कर दूसरी कार से जा रहे थे तभी हादसा हो गया,हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई,वही बुजुर्ग की मौत से दो परिजनों में कोहराम मचा गया।
जानकारी के मुताबिक प्रतल्यागराज जनपद के प्रीतम नगर सैनिक कालोनी निवासी रिटायर्ड आरपीएफ राम नारायण उम्र लगभग 80 वर्ष कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज में शीतल गेस्ट हाउस से शादी समारोह कार्यक्रम को समाप्त कर अपने घर प्रयागराज कार से जा रहे थे, तभी गाड़ी चला रहे रामसागर को नींद की झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार कार नेशनल हाइवे पर कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा स्थित ड्राइवन होटल के गेट टकरा गई।
हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे राम नारायण निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक राम सागर और छत्रपाल दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।वही घटना के बाद शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*