कौशाम्बी07दिसम्बर23*रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने चायल कस्बा में किया फ्लैग मार्च*
*चायल कौशाम्बी* कोतवाली पिपरी अंतर्गत सिविल पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने 7 दिसम्बर को चायल कस्बा में फ्लैग मार्च किया एवं लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील की प्रयागराज से कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के दिशा निर्देश पर आई 101 आर ए एफ की टीम, SP कौशांबी की देखरेख मे चायल कस्बा में फ्लैग मार्च किया इस मौके पर अवधेश कुमार सहायक कमांडेंट साथ में निरीक्षक विजयकांत पांडे वओमप्रकाश सिंह कोतवाली पिपरी के थानाध्यक्ष दिनेश सिंह परिहार एवं और चायल चौकी इंचार्ज मनोज तोमर , लोधौर चौकी प्रभारी अतुल रंजन तिवारी, विजय तिवारी, पवन तोमर, शिव शंकर पांडे, मनोज जयसवाल महिला कां.श्वेता कनौजिया सहित थाने की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
More Stories
भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
प्रयागराज27अप्रैल25*पटरी पर आ रही थी कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था*
नई दिल्ली27अप्रैल25 पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा*