[07/12, 6:41 pm] +91 99191 96696: *विवाद के दौरान हुई मारपीट में मृत युवक के शव को रखकर परिजनो ने किया प्रदर्शन*
*आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग*
*कौशाम्बी।* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले शराब के नशे में कई लोग आपस में भिड़ गए थे,नशे में आपस में सभी की जमकर मारपीट हुई,मारपीट में तीन लोग घायल हो गए,घायलों में एक युवक की मौत हो गई,युवक की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था,गुरुवार को मृतक के शव को घर के पास ही रख कर परिजनों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ आर्थिक सहायता की मांग की।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के बैरहना में दो दिन पहले सुरेमन नाम के युवक की मारपीट के दौरान मौत हो गई थी,परिजनो के शव रखकर प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया,सूचना पर कोखराज थाना क्षेत्र की सिंघिया चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनो और ग्रामीणों को मानने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद भरवारी के सभासद राकेश कुमार,सभासद विक्रम सिंह और सभासद प्रतिनिधि अंबुज भारती ने अध्यक्ष नगर पालिका से वार्ता कर तत्काल आर्थिक सहायता के लिए 5 हजार रुपए और दो सभासद ने अपने तरफ से आर्थिक मदद की और नगर पालिका की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया,जिसके बाद परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
वही इस मामले में सिंघिया चौकी प्रभारी संतोष चौरसिया ने बताया कि परिजनो की तहरीर के आधार पर दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमे से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है,दूसरे की तलाश की जा रही है,जांच की जा रही है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।
[07/12, 7:14 pm] +91 96216 39625: *08 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन*
*कौशाम्बी।**जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 08 दिसम्बर 2023 को आर0एन0 मालवाय इण्टर कालेज कड़ा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें निजी क्षेत्र की कई कंपनियों के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में न्यूनतम् हाईस्कूल उत्तीर्ण के साथ-साथ आई0टी0आई0 डिप्लोमा एवं कौशल उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी विभागीय पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ प्रातः10 बजे पहुंचकर प्रतिभाग कर सकतें हैं।
[07/12, 7:30 pm] +91 99562 82731: *08 दिसम्बर को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*
*ग्राम पंचायत- कसिया, सैदनपुर, सिकन्दरपुर बजहां, सरांय यूसुफ, कनैली, लौगावां, रघुनाथपुर, एड़हरा, लोहरा, रसूलपुर टप्पा, महॅगूपुर एवं जाफरपुर महावां गांव में होगा कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-कसिया, सैदनपुर, सिकन्दरपुर बजहां, सरांय यूसुफ, कनैली व लौगावां में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा रघुनाथपुर, एड़हरा, लोहरा, रसूलपुर टप्पा, महॅगूपुर व जाफरपुर महावां में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से प्रधानमत्री का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा
[07/12, 7:30 pm] +91 99562 82731: *ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*
*नेवादा कौशाम्बी* केंद्र सरकार व सांसद द्वारा बनाये गये बड्स एक्ट 2019 कानून के तहत करोंड़ो जनता का विभिन्न कम्पनियों मे जमा धन वापस दिलाने का सरकार ने कानून बनाया था लेकिन आज तक उनके भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी ने कानून को लागू नही किया है
तहसील चायल मे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आजाद के आदेशानुसार व जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद राय की अध्यक्षता मे तहसील अध्यक्ष चन्द्रशेखर विश्वकर्मा के माध्यम से दर्जनो कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए सरकार से मांग किया है कि प्रदेश मे करोड़ो जनता की गाढ़ी कमाई को ठगी करने वालों से धन वापस दिलाया जाए सरकार ने अनियमित जमा योजनायें पाबंदी कानून बड्स एक्ट 2019 के तहत जनता का डूबा हुआ धन वापस दिलाने के लिये 2022 मे आवेदन जमा कराया गया था लेकिन अभी तक भुगतान शुरु नही किया गया जब कि बड्स एक्ट 2019 की धारा 15/6 मे लिखा हुआ है कि नामित अदालत ने 180 दिन के अन्दर समस्त कार्यवाही को सम्पूर्णं कर जमा धन राशि का भुगतान सुनिश्चित करायें लेकिन ऐसा न करके सरकार सिर्फ जनता के साथ छल कर रही है जिससे ठगी की शिकार हुई जनता ने भी अपनी आंखे खोल चुकी है और आने वाले 2024 मे सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम करेगी इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने खुले लब्जों मे सपथ लिया है इस मौके पर कार्यकर्ता डा. गनेश प्रसाद,अमृत लाल, रामबाबू केशरवानी,नरेन्द्र कुमार,मानसिंह पाल,सुनील कुमार,रामचन्द,मानसिंह कुशवाहा,आफताब अहमद,व अन्य लोग मौजूद रहे
More Stories
प्रयागराज24अप्रैल25*अटल इच्छा शक्ति और निरंतर प्रयास से असंभव को भी सम्भव किया जा सकता हैः नन्दी*
लखनऊ24अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा 24अप्रैल25*पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में होलीगेट पर कैंडल मार्च, भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि