कौशाम्बी07जून24*चूल्हे के चिंगारी से लगी आग लाखों की गृहस्थी खाक*
*तिल्हापुर मोड कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में शुक्रवार को प्रदीप सरोज पुत्र नरेश के घर मे चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई आग लगने की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों ने हो हल्ला मचाया आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की विकरालता बढ़ती गई मामले की सूचना थाना पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी गई देखते-देखते प्रदीप के घर के अंदर रखा कपड़ा बर्तन आनाज बिस्तर फर्नीचर सहित गृहस्थी का लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया है परिवार के सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने