कौशाम्बी06मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें
[06/03, 1:18 pm] +91 99560 44608: *कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर घोषणा की।*
उन्होंने कहा, “अप्रैल महीने से आशा कार्यकर्ताओं के 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। अप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।अभी आंगनवाड़ी वर्कर को वर्तमान में 8,250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। ICDS हेल्पर के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में ICDS हेल्पर को 6000 रुपए प्रति माह के आसपास दिए जा रहे हैं।”
[06/03, 1:18 pm] +91 99560 44608: *बड़ी खबर-*
*लखनऊ- काकोरी में सिलेंडर ब्लास्ट पांच लोगो की मौत, चार लोग घायल*
*हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत।*
हादसे में घायल चार लोगो की ट्रामा में इलाज जारी।
ब्लास्ट में कमरे की दीवार भी उड़ी।
काकोरी में चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुआ हादसा।
पुलिस ने तत्परता से सभी घायलों को भेजा अस्पताल।
देर रात की पूरी घटना।
[06/03, 1:18 pm] +91 99560 44608: *गर्मी शुरु होने से पहले ही पोर्टेबल AC की मांग बढ़ी , आम आदमी भी खरीद सकता है इस तरह का AC*
ठंड लगभग जा चुकी है, गर्मी ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार गर्मी पूरे 100 साल का रिकॅार्ड तोड़ने वाली है. गर्मी को देखते हुए लोगों ने पोर्टेबल AC को सर्च करना शुरू कर दिया है. यही नहीं लोग इलेक्ट्रिक दुकानों पर जाकर भी पोर्टेबल AC की चर्चा कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछली गर्मियों में पोर्टेबल AC की रिकॅार्ड बिक्री हुई थी. AC के ज्यादा बिल और महंगी कीमतों को देखते हुए पोर्टेबल सस्ते AC को बनाया गया था , जो बहुत ही कम कीमत में यानि सिर्फ 400 रुपए में कमरे को चिल्ड कर देगा. मिनी पोर्टेबल AC की डिमांड मार्केट में बहुत बढ़ गई है .बताया जा रहा है कि लोगों ने अभी से गूगल पर पोर्टेबल AC को सर्च करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि मिनी पोर्टेबल AC बहुत ही छोटा है. जिसके चलते इसे कहीं भी शिफ्ट किया जा सकता है. यही वजह है कि जो लोग 40 से 50 हजार रुपए वाला बड़ा AC नहीं खरीद पाते उनके लिए यह बेहद ही कारगर है. इसलिए लोग ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी इस डिवाइस की लगातार खरीदारी कर रहे हैं. आपको बता दें कि बड़े शहरों की कई दुकानों पर तो पोर्टेबल AC आने से पहले ही शॅाट हो गया है. बताया जा रहा है पोर्टेबल AC की कीमत इतनी कम है कि दिन के 500 रुपए कमाने वाला व्यक्ति भी आसानी से पोर्टेबल AC खरीद सकता है. क्योंकि इसकी शुरूआती कीमत सिर्फ 400 रुपए निर्धारित की गई है. साथ ही इसमें गारंटी भी आपको मिलती है▪️
[06/03, 1:58 pm] +91 96216 39625: *पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में बदलाव*
*कौशांबी।**कानून व्यवस्था चुस्त – दुरुस्त बनाए रखने के लिए एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है जिसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबल सामिल हैं। पिपरी थानाध्यक्ष रहे दिनेश सिंह परिहार को पुलिस लाइन भेजा गया है उनके स्थान पर मोहब्बत पुर पइंसा थानाध्यक्ष रहे बृजेश करवरिया पिपरी थाना की कमान अपने हांथ में लेंगे। महिला निरीक्षक सुशीला तिवारी को भी कौशांबी थाना से हटाकर पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया गया है। महिला उपनिरीक्षक नीलम राघव को महिला थानाध्यक्ष से कौशांबी थाना का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक उर्मिला सिंह को परिवार परामर्श केंद्र से महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है।
उपनिरीक्षक जगदीश कुमार को पश्चिम शरीरा थाना से मोहब्बतपुर पइंसा थाना की कमान सौंपी गई है। निरीक्षक इंद्रपाल सिंह को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच भेजा गया है। पिपरी थाना में अतिरिक्त निरीक्षक रहे राजेंद्र वर्मा को चायल सर्किल आईटी एक्ट की विवेचना के लिए थाना सराय अकिल भेजा गया है। उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह को प्रभारी फील्ड यूनिट से साइबर थाना के लिए भेजा गया। उपनिरीक्षक प्रमेश कुमार को चौकी प्रभारी हररायपुर से प्रभारी फील्ड यूनिट बनाया गया। उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह को सराय अकिल थाना से चौकी प्रभारी हररायपुर बनाया गया। उपनिरीक्षक विपिन कुमार यादव को चौकी प्रभारी चम्पहा से पुलिस लाइन भेजा गया। उपनिरीक्षक राकेश राय को करारी थाना से चौकी प्रभारी चंपहा बनाया गया। उपनिरीक्षक अशोक कुमार को अफजलपुरवारी चौकी से हटाकर पश्चिम शरीरा थाना भेजा गया।
चौकी प्रभारी सिंघिया उपनिरीक्षक संतोष कुमार चौरसिया को सिंघिया चौकी से हटाकर चौकी प्रभारी अफजलपुरवारी बनाया गया। उप निरीक्षक नीरज उपाध्याय को मोहब्बतपुर पइंसा थाना से हटाकर चौकी प्रभारी सिंघिया बनाया गया। उपनिरीक्षक धीरज जायसवाल को साइबर थाना से पुलिस लाइन भेजा गया। साइबर थाना में तैनात उपनिरीक्षक विश्वनाथ पाल को पुलिस लाइन भेजा गया। चौकी प्रभारी मूरतगंग अवधराज यादव को संदीपन घाट थाना भेजा गया। हब्बूनगर चौकी प्रभारी जयंत गुप्ता का स्थानांतरण चौकी प्रभारी मूरतगंज के लिए हुआ।
उपनिरीक्षक रणजीत सिंह कड़ाधाम थाना से हब्बुनगर चौकी प्रभारी बनाया गया। उपनिरीक्षक चंदन सिंह चौकी प्रभारी सिराथू से चौकी प्रभारी चयल बनाए गए। उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह थाना करारी से चौकी प्रभारी सिराथू बनाया गया। उपनिरीक्षक भगवान सिंह चायल चौकी प्रभारी से थाना पिपरी भेजे गए। उपनिरीक्षक रामलाल पुलिस लाइन से न्यायालय की सुरक्षा के लिए भेजे गए। हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार पुलिस लाइन से थाना संदीपन घाट स्थानांतरित हुए। महिला कांस्टेबल शालिनी उत्तम महिला थाना से क्षेत्राधिकारी कार्यालय सिराथू भेजी गई हैं। कांस्टेबल इंद्रपाल सिंह थाना मोहब्बतपुर पइंसा से पुलिस लाइन भेजा गया।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें