November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06मार्च24*निर्माण कराए बिना प्रवेश द्वार का निकल गया 10 लाख रुपए*

कौशाम्बी06मार्च24*निर्माण कराए बिना प्रवेश द्वार का निकल गया 10 लाख रुपए*

कौशाम्बी06मार्च24*निर्माण कराए बिना प्रवेश द्वार का निकल गया 10 लाख रुपए*

कौशाम्बी से शशिभूषण सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक

*नाली लीकेज रास्ते में जलभराव से ग्रामीणों का गंदगी व नाली के पानी से गलियों में निकलना पड़ रहा है*

*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील के कशिया पश्चिम ग्राम पंचायत में प्रवेश द्वार निर्माण का लगभग 10 लाख रुपये खजाने से निकाल लेने के 8 महीने बाद भी निर्माण नहीं किया गया जबकि सरकारी अभिलेखों में निर्माण कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है जिले में विकास योजनाओं में पारदर्शिता को लाने के लिए अधिकारी तैयार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार चरम पर है सरकारी खजाने से रुपए निकाल लेने के बाद लगभग 8 महीने का समय बीत गया लेकिन जिम्मेदारों ने ग्राम प्रधान के इस भ्रष्टाचार को नजर अंदाज कर दिया है ना तो मामले की अभी तक अधिकारियों ने जांच कराई है ना ही ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप तय करके उससे चार्ज छीना गया है खजाने से रुपए निकालने के 8 महीने बाद कशिया पश्चिम गांव में प्रवेश द्वार नही बन सका है जो सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है ग्राम प्रधान के कारनामे के चलते प्रवेश द्वार निर्माण भष्ट्राचार की भेंट चढ़ गया काशिया ग्राम के विकास का रुपये आखिर निर्माण के पहले कैसे निकाल लिया गया यह जाच का विषय है किसके सहयोग से प्रवेश द्वार के लागत की रकम गबन किये गए है

ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आलम यह कि विकास योजनाएं जमीनी हकीकत में नहीं दिखाई पड़ रही है ग्राम पंचायत में जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा है नाली लीकेज से रास्ते में जलभराव है ग्रामीणों का गंदगी व नाली के पानी से ग्राम के कई गलियों में निकलना पड़ रहा है जिससे लोगों को दिक्कतें हो रही है नौनिहालो का गंदे नाली के जल में निकलने से गिरने से चोटिल होना आम बात है सफाई कर्मी गांव में साफ सफाई नहीं कर रहा है गांव की सफाई व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है एक माननीय को अपना खास बताने वाले ग्राम प्रधान की दबंगई से ग्रामीण परेशान है लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधान के भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने उस पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है |