कौशाम्बी06फरवरी24*जन शिक्षण संस्थान द्वारा पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण का द्वितीय बैच दिनांक 5 फरवरी 2024 से है प्रारंभ*
*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान कौशांबी द्वारा पीएम विश्वकर्मा प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का द्वितीय दिन 06 फरवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा किया तथा बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका श्रीमती रेखा देवी स्वाती मिश्रा सुनीता देवी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जैसे सिलाई मशीन के पुर्जे के बारे में प्रतिभागियों के परिचय के बारे में कपड़ा काटने का तरीका आदि कार्यक्रम के बारे में सभी प्रतिभागियों को बताया इस कार्यक्रम में संस्थान के लिए कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा राजू शुक्ला सतीश श्रद्धा तिवारी एवं 37 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

More Stories
अयोध्या २३ जनवरी २६*मख़्दूम साहब की दरगाह व ख़ानक़ाह पर धूमधाम से मनाया गया बसंत
अयोध्या २३ जनवरी २६*स्टेज शो के दौरान 28 वर्षीय युवा लोक गायक कलाकार सोनू सांवरिया की तबीयत बिगड़ीं इलाज के दौरान हुई मृत्यु
प्रयागराज २३ जनवरी २६*प्रयागराज में 24 जनवरी, 2026 को होगा ब्लैकआउट::*