कौशाम्बी06दिसम्बर23*सब्जी विक्रेता को दबंगों ने बेरहमी से पीटा*
*महेवा घाट कौशांबी।* करारी थाना क्षेत्र के गुलामी पुर के रहने वाले किसान अनुपम कुमार मौर्य करारी बाजार में सब्जी बेचते हैं 6 दिसंबर को 1:00 बजे साइकिल से सब्जी लेकर वह करारी बाजार गए थे पुष्प वाटिका गेस्ट हाउस के सामने जाम लगा होने से ई रिक्शा चालक जावेद पुत्र अहमद अली से उसकी बकझक को गई इतनी बात पर जावेद अहमद ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया मारपीट पर आमदा हो गया लोगों ने बीच बचाव किया कुछ देर बाद वह कस्बे में सब्जी बेच रहा था जावेद अहमद अपने साथी और भाई के साथ लाठी डंडा से लैस होकर सब्जी विक्रेता अनुपम की दुकान पर पहुंचा और मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया जिससे सब्जी विक्रेता का सिर फट गया आरोप है की जेब में रखा 3600 रुपया भी जबरिया छीन लिया है मामले की सूचना पीड़ित के भाई ने थाना पुलिस को दी है।
More Stories
सहारनपुर01जुलाई25*कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न…
रीवा01जुलाई25*नदी में जहां बेटे और भाई की डूबकर हुई थी मौत, वहीं महिला ने कूदकर दे दी जान*
नई दिल्ली01जुलाई25प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुराष्ट्रीय दौरे के तहत भारत की वैश्विक मौजूदगी को नया आयाम मिला है..!