कौशाम्बी06दिसम्बर23*ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*कौशाम्बी।* मंझनपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर और उनके एक साथी के विरुद्ध अदालत के आदेश पर करारी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है मामले में महिला रंगीता पत्नी स्वर्गीय हरदेव निवासी बंधवा कल्याण मजरा इब्राहीम पुर थाना करारी ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर और उनके साथी आसाम बाबू उर्फ धुम्मा पर आरोप लगाया है कि महिला के पति को 04 अक्टूबर 2022 को घर से बुला कर ले गए और विद्युत करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया है नवरात्रि के पर्व पर देवी पूजन के स्थान पर जनरेटर लगाया गया था जिसके करंट से महिला के पति की मौत हुई थी महिला ने मामले की सूचना थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक को दी लेकिन मुकदमा नहीं दर्ज हुआ जिस पर महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
More Stories
भागलपुर 27अप्रैल25 मादक पदार्थ के विरूद्ध भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
प्रयागराज27अप्रैल25*पटरी पर आ रही थी कश्मीर की आर्थिक व्यवस्था*
नई दिल्ली27अप्रैल25 पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा*