April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06दिसम्बर23*दूसरे दिन भी कलम बन्द हड़ताल पर रहे अधिवक्ता*

कौशाम्बी06दिसम्बर23*दूसरे दिन भी कलम बन्द हड़ताल पर रहे अधिवक्ता*

कौशाम्बी06दिसम्बर23*दूसरे दिन भी कलम बन्द हड़ताल पर रहे अधिवक्ता*

*तिल्हापुर मोड, कौशांबी* चरवा थाने के बलीपुर टाटा गांव के समीप एक सप्ताह पूर्व तहसील से घर जा रहे अधिवक्ता की पिटाई मामले में बुधवार को वकीलों का गुस्सा जारी रहा। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी ना होने से नाराज वकीलों ने तहसील में प्रदर्शन कर तहसील परिसर में कलम बन्द हड़ताल कर विरोध जाहिर किया । इस दौरान प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने की चेतावनी दी। अनिश्चित काल कलम बन्द हड़ताल रहकर वकील न्यायिक कार्य से विरत हो गए।

चरवा थाना के पूरे कलापत गांव निवासी दिव्यमणि सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं। वह तहसील चायल में प्रैक्टिस करते हैं। उनके अनुसार 20 नवंबर को वह बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बलीपुर टाटा गांव के समीप घात लगाकर बैठे दबंगों ने जमीनी विवाद से अधिवक्ता की पिटाई कर दी मामले को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष है घायल अधिवक्ता ने थाने जाकर मामले की तहरीर दी थी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है पुलिस की कार्रवाई न होने से नाराज अधिवक्ताओं का गुस्सा बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा महामंत्री राजेश्वर सिंह की अगुवाई में वकीलों ने तहसील में प्रदर्शन कर कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं कराई जाती तब तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे इस दौरान महामंत्री राजेश्वर यादव कोषाध्यक्ष अजीत सिंह यादव पुस्तकालय अध्यक्ष रामनरेश पटेल दुष्यंत सिंह एडवोकेट अजीत सिंह एडवोकेट घनश्याम कुमार एडवोकेट बलवंत सिंह एडवोकेट राधे मोहन पटेल वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत विद्यासागर एडवोकेट सुनील कैथवास एडवोकेट अजय पांडे एडवोकेट राहुल एडवोकेट निरंजन कुमार एडवोकेट पूर्व मंत्री सगीर अहमद एडवोकेट शिखर केसरवानी एडवोकेट आदि सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.