[06/12, 20:52] +91 97926 75744: *फल पट्टी योजना अंतर्गत किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*
*अमरूद की एक्सपोर्ट क्वालिटी के लिए बैगिंग है जरूरी- .डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी*
चायल, कौशाम्बी। स्थानीय विकासखंड के ग्राम जानकीपुर सुधवर में मंगलवार को फल पट्टी योजना अंतर्गत किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अमरूद फल पट्टी क्षेत्र पर आयोजित संगोष्ठी का उदघाटन करते हुए उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मंडल प्रयागराज डॉ. कृष्ण मोहन चौधरी द्वारा अमरुद उत्पादकों से आवाहन किया गया कि अमरूद की एक्सपोर्ट क्वालिटी का उत्पादन करने के लिए बैगिंग किया जाना अति आवश्यक है। बैगिंग करने के लिए एक विशेष आकार के पेपर बैग की सहायता से जब अमरूद का फल अपना आकार लेने लगे उसी समय अमरूद के फल को बैग के अंदर रखकर पैक कर देना चाहिए, जिससे पर्याप्त मात्रा पर प्रकाश फल को मिलता है, तथा बाहर से होने वाले प्रदूषण तथा कीट बीमारियों के प्रकोप से फल को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ मुकेश पी एम वैज्ञानिक प्रसार निदेशालय कृषि विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज द्वारा अमरूद के बागों में सिंचाई तथा उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी गई। इनके अलावा डॉ मनीष केशरवानी नोडल वैज्ञानिक कौशांबी द्वारा अमरूद से तैयार होने वाले प्रसंस्कृत उत्पाद जेली टॉफी जूस आदि की प्रयोग जानकारी किसानों को दी गई। साथ ही साथ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज के प्रशिक्षण प्रभारी डॉ वीके सिंह द्वारा फल मक्खी कीट प्रबंधन के लिए जानकारी देते हुए अमरूद के बागों के कैनोपी प्रबंधन एवं जीर्णाेद्धार की जानकारी दिया। श्री सिंह द्वारा बताया गया कि अमरूद की फलत 90 प्रतिशत प्राप्त होने के उपरांत जनवरी माह में पुराने पौधों का जीर्णाेद्धार करके पौधों की आयु को साथ ही उत्पादन की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। इनके अलावा विपिन कुमार अंकित मौर्य मानसिंह, जीतलाल,दिलीप तिवारी आदि सहयोगियों द्वारा भी जानकारी प्रदान की गई।
[06/12, 20:52] +91 97926 75744: *प्रधान प्रतिनिधि से आजिज किसान अफसरों से लगाई गुहार*
*मामला चायल के चौराडीह गांव का,एसडीएम से शिकायत*
चायल, कौशाम्बी। चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम चौराडीह में प्रधान प्रतिनिधि की कार्यशैली से त्रस्त किसानों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी चायल को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम की तलाबी नंबर भूमि संख्या 9 रकबा 0.5934 है, जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लगभग 12 विश्व तालाब को खुदवा कर बाकी शेष भूमि पर कब्जा कर खेती कर रहा है। मांग किया कि तालाब वाली भूमि को खाली कराकर तालाब खुदवाया जाए, जिससे मजदूरों को रोजगार मिल सके। हालांकि एसडीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराए जाने व तालाबी भूमि को खाली कराए जाने का आश्वासन गांव के किसानों को दिया है।
[06/12, 20:52] +91 97926 75744: *घरेलू कलह के चलते फांसी के फंदे पर झूला अधेड*
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अमीना गोराजू गांव में मंगलवार की सुबह पारिवारिक कलह के चलते एक अधेड़ ने रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी ईह लीला समाप्त कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अमीना गोराजू गांव निवासी अदालती सरोज पुत्र शिवपाल सरोज (50) का पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी एवं बच्चों से घरेलू मामले को लेकर झगड़ा होता था। मंगलवार की सुबह भी घरेलू मामले को लेकर उसका अपनी पत्नी एवं बच्चों से जमकर विवाद हुआ था। विवाद होने के बाद घर के बच्चे स्कूल चले गए। पत्नी गांव में ही राशन की दुकान राशन लेने चली गई। घर में अकेला अधेड़ ने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। राशन लेने के बाद पत्नी वापस घर पहुंची तो पति को फंदे पर लटकता देख उसके होश फाख्ता हो गए। पत्नी की चीख पुकार सुन पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पश्चिम शरीरा पुलिस को दे दी। थाना प्रभारी पश्चिम शरीरा घटनास्थल पर पहुंच कर शव का नीचे उतरवा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भ्ेाज दिया। खबर के बाबत थाना प्रभारी पश्चिम शरीरा रमेश पटेल बताया कि अधेड़ पिछले कुछ माह से मानसिक रूप से बीमार रहता था, इसी के चलते सुबह उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। बहरहाल कुछ भी हो घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम का माहौल व्याप्त रहा।
[06/12, 20:52] +91 97926 75744: *निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की प्रगति का डीएम ने लिया जायजा*
कौशाम्बी। मुख्यालय से सटे कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने एकेडमिक बिल्डिंग, गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निर्माण की प्रगति की निरीक्षण के दौरान कहा कि तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए लेबरों की संख्या और बढ़ायी जाय। उन्होंने टाइल्स लगाने आदि का कार्य भी शीघ्र शुरू कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि. निर्माण खण्ड.वन, प्रयागराज के.के श्रीवास्तव को एक जेई को नामित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में निर्माण कार्यों की प्रगति के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्याे को और तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ई.ओ मंझनपुर एवं सीएमएस को अस्पताल परिसर की साफ.सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि. हरवंश सिंह सीएमएस डॉ. दीपक सेठ, उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम एवं ई.ओ मंझनपुर सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[06/12, 20:52] +91 97926 75744: *जिलाधिकारी ने किया विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा*
*उद्यान निरीक्षक को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि*
कौशाम्बी। कलक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ शासन की विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समय से कार्यालय आने एवं फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने.अपने कार्यालय को साफ.सुथरा रखने एवं सभी रजिस्टरों को व्यवस्थित ढंग से रख.रखाव व अपडेट करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने.अपने कार्यालय में भ्रमण रजिस्टर अवश्य रखें तथा आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण अवश्य सुनिश्चित किया जाय। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को निर्मित करायी जा रही सड़कों की जॉच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम को अधूरी पेयजल परियोजनाओं.टेवा एवं जाठी की विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पूर्ण हो चुके कार्यों की जॉच कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को शेष रह गये यूनिटों की सीडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को शेष रह गये तालाबों की मत्स्य पालन के लिए पट्टा की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही पाये जाने पर कार्यवाही की जायेंगी जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन बैंको को प्रेषित करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न पाये जाने पर निलम्बित करने की कार्यवाही की जायेंगी। इसके साथ ही उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने नवनिर्मित वन स्टॉप सेन्टर को शीघ्र हस्तान्तरित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत शेष रह गये कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को चिन्हित सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में रखने के निर्देश दियें। जिलााकारी ने सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजनाए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पेशन, छात्रवृत्ति, कौशल विकास मिशन, दुग्ध समितियों का गठन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं ओडीओपी सहित आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[06/12, 20:52] +91 97926 75744: *साहब सौतेली मां मेरी सम्पत्ति पर करा रही कब्जा*
*चायल तहसील पहुंच पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से मांगा न्याय*
चायल, कौशाम्बी। चायल तहसील के पनारा गोपालपुर निवासी एक युवक ने मंगलवार को तहसील चायल पहुंचकर उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी सौतेली मां व उनके पुत्रों की दबंगई से हैरान परेशान है। बताया कि उसके पिता ने दो पत्नियां की थी। पहली पत्नी का वह पुत्र है। दूसरी के सात पुत्र है। मेरे पिता के संपत्ति पर 1.2 भाग का वह हिस्सेदार है। सौतेली मां द्वारा पिता की भूमि स्थित मौजा पनारा गोपालपुर में 777 व 775 व 785 है। जो पीड़ित के नाम वारासत है। वर्तमान में उसके द्वारा गेंहू की फसल लगा रखा है। खेत में सौतेली मां द्वारा दोबारा से अपना गेहूं की बुआई करा दी गई। उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत पीड़ित ने कई बार चायल तहसील पहुंचकर अफसरों से किया, बावजूद किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा है। हालांकि उपजिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया है।
[06/12, 20:52] +91 97926 75744: *नौ दिसंबर को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा शिवशक्ति यज्ञ*
कौशाम्बी। विकास खंड कौशाम्बी अंतर्गत स्थित कालका धाम मंदिर मुस्तफापुर कोरांव,मोहोद्दीनपुर में नौ दिसम्बर को कलश यात्रा के साथ शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ होगा। उक्त आशय की जानकारी संजोजक ब्रम्हार्सि आचार्य धीरेंद्र जी महाराज प्रयागराज ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन संगीत मय पावन श्री राम कथा एवं 18 दिसम्बर को विशाल भंडारे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संगीत मय भजन कीर्तन व आयोजित होने वाले भंडारे का प्रसाद जरूर ग्रहण करें।
[06/12, 20:52] +91 97926 75744: *अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत*
*कोखराज के गिरसा चौराहा के समीप हुआ हादसा*
कौशाम्बी। कोखराज कोतवाली अंतर्गत गिरसा चौराहा के समीप बाइक सवार दो युवकों को सोमवार देर रात अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर रही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिवारीजनों को दिया। रोते विलखते पहुंचे परिजनों के समक्ष पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चरवा कोतवाली के सैयद सरावां गांव निवासी सचिन व नरेश दोनों सोमवार को कोखराज इलाके के दशरथपुर गांव एक मुंडन कार्यक्रम में गए थे। बताया जा रहा है कि वहां से देर रात वह बाइक में सवार होकर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गिरसा चौराहा के समीप पहुंची कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर हादसे को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। घायलों की चीख पुकार सुन आसपास रहे लोग पहुंचकर जब तक उन्हें इलाज के लिए ले जाते तब तक उनकी सांसे थम गई। लोगों की सूचना पर पहुंची सिंधिया पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दिया। रोते विलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिवारीजनों का रो-रो कर बुराहाल रहा।
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*सोने के दाम ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऑल टाइम हाई*
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा05फरवरी25* दो अभियुक्तगण को नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार