July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06जून24*6 दिन से बंद है टंकी से पानी की सप्लाई बूंद बूंद पानी को परेशान ग्रामीण*

कौशाम्बी06जून24*6 दिन से बंद है टंकी से पानी की सप्लाई बूंद बूंद पानी को परेशान ग्रामीण*

कौशाम्बी06जून24*6 दिन से बंद है टंकी से पानी की सप्लाई बूंद बूंद पानी को परेशान ग्रामीण*

*प्रधान के देवर पर मनमानी करने का लगा आरोप*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के कमालपुर गांव में पानी की टंकी से सप्लाई 6 दिनों से बंद कर दिया गया है जिससे पूरे गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है प्रधान का देवर मनमानी पर उतारू है और लेखपाल भी पानी की सप्लाई शुरू करने में सहयोग नहीं कर रहा है भीषण गर्मी में 6 दिनों से पानी न मिलने से गांव के लोग बिलबिल उठे हैं जल निगम के कर्मचारी अधिकारी भी कान में तेल डालकर सो रहे हैं जिससे जनता की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है तपती गर्मी में पानी के लिए छोटे-छोटे बच्चे दूर-दूर जाते हैं हैंडपंप और निजी नलकूप में घण्टो लाइन में खड़े होकर पानी लेकर घर आते हैं तब उनकी प्यास बुझती है सवाल उठता है कि इस गर्मी के दिनों में पानी की टंकी से पानी सप्लाई क्यों बंद की गई है आखिर पानी की टंकी बंद कर ग्रामीणों को परेशान करने के पीछे प्रधान लेखपाल और उसके देवर की क्या मनसा है कहीं मामला लोकसभा चुनाव के मतदान से तो जुड़ा नहीं है गांव के तालाब भी सूख रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब को सुखाने के लिए पानी की टंकी बंद कर दी गई है जिसका खामियाजा गांव के सैकड़ो परिवार के लोग भुगत रहे हैं ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल पानी की सप्लाई शुरू कराए जाने की मांग की है साथ ही साथ ग्रामीणों ने कहा कि 6 दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रखने वाले ग्राम प्रधान उसके देवर और लेखपाल पर कठोर कार्रवाई कर इन्हें दंडित किया जाए जिससे दोबारा यह पानी की सप्लाई बंद ना कर सके।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.