कौशाम्बी05मार्च*रैली के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का किया गया आयोजन*
*कल्यानपुर कौशाम्बी।* विश्व महिला दिवस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( 08 मार्च) के अवसर पर आज दिनांक 5 मार्च 2023 को थीम ‘स्वस्थ्य महिला स्वस्थ्य दिवस के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं मुख्य अतिथि श्रीमती आशारानी चौधरी कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा भाजपा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुष्पेन्द्र कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शरीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली को रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार शासन प्रशासन, एन०सी०सी० एन०एस०एस० के महिला अधिकारियों / कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में लवकेश कुमार उर्फ पप्पू चौधरी, स्थानीय निकाय चुनाव प्रकोष्ठ भाजपा कौशाम्बी, डा० के० डी० सिंह नोडल अधिकारी, जिला एन० सी० डी० प्रकोष्ठ, डा० नीरज कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मंझनपुर वैभव कुमार सिंह जिला कार्यक्रम सहायक, पी०एम०एम०वी०वाई०, डा० सुऐव अंसारी, चिकित्साधिकारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अवनीश मिश्रा, ब्लाक सामुदायिक प्रकिया प्रबंधक घनश्याम पाल, फार्मासिष्ट वीरेन्द्र सिंह, सी०एच०ओ० ए०एन०एम०. आशा संगिनी, आशायें विद्यालय की छात्रायें, एन०जी०ओ० प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह ने प्रतिभाग किया।
More Stories
जयपुर15अगस्त25*’हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन*
कोलकाता15अगस्त25*शंकराचार्य ve जे आश्रम में बेस्ट कोलकाता फहराया गया है
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*