[05/02, 6:44 pm] +91 88401 88542: *मण्डलीय टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 11 फरवरी को*
*जिला स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता*
*कौशाम्बी* रवि कुमार शर्मा क्रीड़ा अधिकारी कौशांबी ने बताया कि दिनांक 15 से 18 फरवरी 2024 तक लखनऊ में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालक बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता एवं दिनांक 20 से 23 फरवरी, 2024 तक अयोध्या में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला खेल कार्यालय कौशाम्बी द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मण्डलीय टीम के चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 11.02.2024 को अपरान्ह 1:00 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम,कौशाम्बी में किया जायेगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाडी मण्डल स्तरीय चयन / ट्रायल्स में भाग लेगे। मण्डल स्तरीय ट्रायल्स दिनांक 12.02.2024 को अपरान्ह 1:00 बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में किया जायेगा ट्रायल्स में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु जन्म तिथि 01.01.2009 या उसके बाद की हो वे पात्र होगें। इच्छुक /पात्र सबजूनियर बालक/बालिका खिलाडी अपनी पात्रता प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड एवं नगर निगम /नगर पालिका से निर्गत जन्म तिथि प्रमाण-पत्र की मूल प्रति के साथ उसकी छाया प्रति लेकर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम,कौशाम्बी में सम्पर्क कर सकते है।
[05/02, 6:50 pm] +91 99562 82731: *सवर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय सह प्रभारी विपुल कुमार त्रिपाठी ने पार्टी से दिया इस्तीफा*
*सवर्णों के साथ पिछड़ों,शोषित दलितों का हित भी(सर्वजनहिताय) जरूरी–विपुल*
*सुहेल देव भारतीय समाज (एन डी ए सहयोगी) पार्टी से जुड़ सकते हैं विपुल–सूत्र*
*कौशाम्बी* भाजपा को हर चुनाव में समर्थन देकर उत्तर प्रदेश में सहयोगी दल बनी इंडियन सवर्ण समाज पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय सह प्रभारी कौशाम्बी निवासी विपुल कुमार त्रिपाठी को बीते वर्ष नियुक्त किया था,परंतु विपुल त्रिपाठी ने यह कहते हुए अब त्यागपत्र दे दिया कि सवर्णों के साथ पिछड़ों दलितों और सर्व समाज का हित भी आवश्यक है और सभी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचना और जनता का हित जरूरी,अनेक संगठनों में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर में कार्य कर चुके हैं विपुल त्रिपाठी अब सुहेल देव भारतीय समाज(पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की और वर्तमान समय में एन डी ए की सहयोगी और उत्तर प्रदेश में चर्चित)पार्टी है उसमे जुड़ सकते,विपुल को कम उम्र में अधिक संगठनात्मक अनुभव है
[05/02, 6:55 pm] +91 99191 96696: *कौशाम्बी में मौसम ने ली करवट बूंदाबांदी के साथ पुनःलौटी ठंड*
*कौशाम्बी।* रविवार की रात को अचानक मौसम ने करवट ले लिया और बूंदाबांदी के साथ पानी बरसने लगा मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है और 65 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है पूर्वी पश्चिमी व बुंदेलखंड के हिस्सों में बारिश के आसार बताए गए है मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार तक जारी रहेगा बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलेगी जनपद में देर शाम मौसम ने मिजाज बदला शीतलहर के ठंड के बीच झमाझम बारिश हुई रविवार की रात कई घण्टे लागतार बारिश हुई बारिश ने ठंड बढ़ाई है कई फसलों को बड़ा नुकसान हो सकता है।
[05/02, 6:55 pm] +91 99191 96696: *अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 10 फरवरी*
*कौशाम्बी।* प्रयागराज मण्डल के जनपद प्रयागराज(कोराव) में अटल आवासीय विद्यालय में, जनपद कौशाम्बी के उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 के दौरान निराश्रित हुए बच्चे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पात्र बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2024-2025 के लिए कक्षा-06 के लिए उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक व 70 बालिका) तथा कक्षा-09 के लिए उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक व 70 बालिका पर अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की दिनांक 05 फरवरी 2024 निर्धारित की गई थी, मंडलायुक्त प्रयागराज की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय अनुश्रवण की समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 फरवरी 2024 कर दिया गया है।
यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी महंत प्रजापति ने देते हुए बताया कि आवेदन पत्र श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय, मंझनपुर कौशाम्बी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालयों तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से पूर्वान्हन 10 बजे से सायं 05 बजे तक निःशुल्क प्राप्त तथा आवेदन पत्र जमा किया जा सकता हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 25.02.2024 को किया जायेगा।
अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति द्वारा किया जाता हैं। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 बोर्ड में पंजीकृत ऐसे पात्र निर्माण श्रमिक,जिनका पंजीयन दिनांक 31.12.2020 के पूर्व हो तथा जिनका पंजीयन हुए 03 वर्ष या उससे अधिक की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुका हो, उनके प्रति परिवारों के अधिकतम 02 बच्चें पात्र होंगे तथा वे बच्चें जो कोविड काल में अनाथ हुए हैं व जिनका पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग में हुआ है तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के बच्चें पात्र है। विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए ऐसे बच्चे,जिनकी जन्मतिथि दिनांक 01.05.2012 से दिनांक 30.04.2014 के बीच हो तथा कक्षा 09 में प्रवेश के लिए जन्मतिथि दिनांक01.05.2009 से दिनांक 31.07.2011 के बीच हो, विद्यालय में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
बतादें कि अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज की विशेषतायें यथा-13.07 एकड़ पर विश्वस्तरीय विद्यालय का निर्माण हुआ हैं। सीबीएसई पैटर्न पर गुणवत्तापरक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती हैं। विज्ञान प्रयोगशाला। बच्चों के खेल-कूद के लिए बृहद मैदान एवं खेल-कूद की सम्पूर्ण सुविधा। हरियाली से परिपूर्ण सम्पूर्ण विद्यालय कैम्पस तथा अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के लियें निःशुल्क छात्रावास एवं निःशुल्क भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध है।
[05/02, 6:55 pm] +91 99191 96696: *रोजगार मेले का आयोजन 06 फरवरी को कृषक इण्टर कॉलेज हिनौता में*
*कौशाम्बी।* कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत दिनांक 06 फरवरी 2024 को कृषक इण्टर कॉलेज, हिनौता के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने देते हुए अवगत कराया कि रोजगार मेले में 10 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 1000 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी। न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकतें हैं।
[05/02, 7:22 pm] +91 88401 88542: *अपराधी को संरक्षण देने का थानेदार पर लगा आरोप*
*पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राष्ट्रपति को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना और संदीपन घाट थाना क्षेत्र में गंभीर मुकदमों के अपराधी को संरक्षण देने का आरोप संदीपनघाट थानेदार पर लगा है पुलिस अधीक्षक सहित राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस महा निरीक्षक क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर मोनिका देवी निवासी गौसपुर थाना संदीपन घाट ने आरोप लगाया है कि चिकवन का पूरा वा सैलबी के दो लोग इलाके में फर्जी गैंग बनाकर लोगों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा दर्ज करवाते हैं फर्जी प्रार्थना पत्र देकर लोगों को परेशान करते हैं पैसे लेकर वापस नहीं देते हैं लूट छिनैती आगजनी करना दूसरों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करते हैं बड़े-बड़े अपराध करना इनके कारनामे में शामिल है शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया कि उनके विरुद्ध थाना कोखराज में 5 वर्षों पूर्व गंभीर धाराओं में कई मुकदमा दर्ज है इसके साथ-साथ संदीपन घाट थाना में भी उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं परंतु थाना अध्यक्ष संदीपनघाट की मिली भगत से इन अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर गुंडा एक्ट हिस्ट्रीशीटर जैसी कार्यवाही नहीं हो रही है जिसकी वजह से इन अपराधियों के हौसले बुलंद है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से इन अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर गुंडा एक्ट हिस्ट्रीशीटर जैसी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
[05/02, 7:30 pm] +91 96485 18828: फोटो नम्बर
*एएसपी ने जांची न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था*
*पुलिस की ड्यूटी और सीसीटीवी कैमरे किए चेक*
*कौशाम्बी* अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था जांची,पुलिस की ड्यूटी और सीसीटीवी कैमरे चेक कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह के साथ जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किये , सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
[05/02, 7:31 pm] +91 96485 18828: *हत्या के अभियुक्त को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा*
*अर्थदंड न अदा करने पर 7 माह की अतिरिक्त सजा*
*कौशाम्बी*- जिले के कौशाम्बी थाना क्षेत्र में हत्या के अभियुक्त को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है,कोर्ट ने अभियुक्त पर 12 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है,अर्थदंड न अदा करने पर 7 माह की अतिरिक्त सजा सुनाई गई है मामला 2018 का है
कौशाम्बी थाना पर वादी द्वारा सूचना दी गयी कि मेरी पुत्री को अभियुक्त द्वारा खेत की ओर ले जाकर चाकू से कई बार मार कर हत्या कर दी गयी। इस सम्बन्ध में थाना कौशाम्बी पर मु0अ0सं0 92/18 धारा 302 भादवि व मु0अ0सं0 93/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसके अभियुक्त सन्तोष कुमार पाल पुत्र स्व० रामसिधार नि० जोगापुर थाना व जनपद कौशाम्बी को 05.02.2024 को न्यायालय एडीजे/एफटीसी-1 जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में मानिटरिंग सेल के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास तथा 12000/- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 07 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….