कौशाम्बी05नवम्बर23*विराट किसान मेला तिलहन रवि सेमिनार का आयोजन*
*कौशाम्बी* विकासखंड मूरतगंज के नरवर पट्टी में रविवार को दो दिवसीय दिनांक 4 नवंबर से दिनांक 5 नवंबर तक आयोजित होने वाले विराट किसान मेला तिलहन रवि सेमिनार एवं कृषि सूचना तंत्र के शुद्धिकरण योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का रविवार को समापन किया गया
उक्त किसान मेले में अप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम जिला कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रजीत यादव एवं उप संभागीय किस प्रकार अधिकारी मंझनपुर सुश्री सुरुचि विश्वकर्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र महागाव कौशांबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संयोजक अजय सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे इनकी अतिरिक्त कृषि विभाग के कार्यालय एवं क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे उपरोक्त कार्यक्रम में जनपद के महिला कृषकों कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया किसान मेले मे कृषकों को प्राकृतिक खेती जीरो बजट फार्मिंग परंपरागत कृषि विकास एवं सोलर पंप इरिगेशन प्रणाली खेत तालाब योजना एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक अजय सिंह द्वारा कृषकों को सिंचाई के तरीकों से अवगत कराया गया उन्होंने कहा कि यदि हम पानी की बचत करते हुए केवल पौधों तक ही उनकी जड़ों तक ही पानी की सिंचाई करते हैं तो हमारे पौधों और हमारे मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है इसकी अतिरिक्त अतिरिक्त जल का समुचित दोहन किया जा सकता है जल के दुरुपयोग को रोका जा सकता है अतः कृषकों को स्प्रिंकलर सेट के माध्यम से सिंचाई का लाभ उठाना चाहिए।
अप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को खेतों में कृषि अवशेष या पराली जलाने की बनने वाली परंपरा को रोकने के लिए कृषकों से अनुरोध किया उनके द्वारा बताया गया कि पराली जलाने वालों पर शासन द्वारा जुर्माने का प्रावधान किया गया है यदि कृषक 1 एकड़ से 2 एकड़ से कम क्षेत्रफल पर पराली या कृषि अवशेष जलाता है तो उन पर ढाई हजार रुपए का जुर्माना और इससे अधिक 5 एकड़ तक भूमि तक पराली जलने वालों पर 5000 का जुर्माना तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर पराली जलाने वालों पर 15000 तक का जुर्माना शासन द्वारा लगाए जाने की निर्देश दिए गए हैं
मनोज कुमार गौतम जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया की जनपद के समस्त आठ विकास खंडों के बीच गोदाम भंडारों पर खेतों में पड़े पराली को नष्ट करने के लिए वेस्ट डीकंपोजर की आपूर्ति की जा चुकी है कृषक इसे निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
More Stories
दिल्ली08अगस्त25* के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई है
अयोध्या08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
बिहार08अगस्त25*अब भारत सीरीज का होगा मतदाता पहचान पत्र, दो ईपिक रखने वालों पर अंकुश लगाने की पहल*