कौशाम्बी05दिसम्बर23*श्रीमद भागवत कलश यात्रा मनौरी में उमड़ी अपार भीड़*
*कौशाम्बी।* तहसील चायल क्षेत्र के मनौरी बाजार में श्री मद भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के पूर्व नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा मनौरी बाजार के 16 मार्किट से प्रारंभ होकर पूरे नगर क्षेत्र में कलश यात्रा का भ्रमण किया गया कथा के प्रथम दिन मंगलवार को वेदी पूजन मंत्रोच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे बाजार के व्यापारी समाज के पुरूष व महिलाएं हजारों की संख्या में डीजे की धुन पर नाचते गाते जय श्री राम के घोष के साथ सिर पर कलश रखकर भक्तों ने पूरे बाजार में भ्रमण किया नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा के भ्रमण के दौरान लगाए जा रहे जयकारा से ऐसा लगता था कि जैसे पूरा नगर भक्तिमय हो गया।
मनौरी बाजार निवासी गुलाब चंद्र केशरवानी पुत्र जगन्नाथ केशरवानी पूर्व निजी सचिव हाईकोर्ट पत्नी श्री मती मंजू केसरवानी कार्यक्रम के जजमान के रूप में शामिल हुए शामिल भागवत कथा 5 दिसम्बर मंगलवार से प्रारम्भ होकर प्रतिदिन कथा के साथ साथ भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कथा वाचक द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात 12 दिसम्बर मंगलवार को महाप्रसाद भण्डारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा भागवत कथा वाचक बंशी नन्दन राधे शुक्ल अयोध्या प्रतापगढ़ के सहयोगी मोहित शास्त्री सच्चा बाबा आश्रम प्रयागराज व अनुभव शास्त्री वृंदावन मौजूद रहेंगे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–