[05/12, 12:26 pm] +91 99560 44608: *सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा ‘श्रीमद रामायण’, तिथि एक जनवरी, समय रात्रि 9 बजे*
भारतीय महाकाव्य “श्रीमद रामायण” सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 1 जनवरी 2024 से शुरू होगा। श्रीमद रामायण में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम के रूप में प्रसिद्ध कलाकार सुजय रेऊ नजर आयेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल ने श्रीमद रामायण का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दर्शकों को मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम से खूबसूरती से परिचित कराया गया है। ‘श्रीमद रामायण’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा▪️
[05/12, 12:26 pm] +91 99560 44608: *ज्वालामुखी फटने से इंडोनेशिया में भीषण तबाही, 11 पर्वतारोहियों की मौत, कई लापता*
इंडोनेशिया में बड़ा ज्वालामुखी फटने से भीषण तबाही मच गई है. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं. विस्फोट माउंट मेरापी ज्वालामुखी में हुआ है. मरने वाले सभी 11 लोग पर्वातारोही थे. विस्फोट के बाद चारो तरफ राख फैल गई, जिससे आसपास के गांव दिखाई नहीं दे रहे थे. सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक ज्वालामुखी के पास 3 पर्वातारोही जिंदा पाए गए हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है ▪️
[05/12, 12:27 pm] +91 99560 44608: *हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा , 200 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 6 मजदूरों की मौत*
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्नी के पास एक सड़क हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई. हादसा किंगल बसंतपुर सड़क पर डुमैहर पंचायत क्षेत्र में हुआ है. बताया जा रहा है कि मजदूर मंडी से सुन्नी आ रहे थे. कढारघाट के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में 12 लोग सवार थे. तीन मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे में छह लोग घायल हुए हैं. इनका IGMC अस्पताल में उपचार चल रहा है▪️
[05/12, 12:27 pm] +91 99560 44608: *यूपी में भी महिलाओं के लिए शुरू हो सकती है योजना*
एमपी की लाडली बहना की तर्ज पर योजना
योगी सरकार प्रारंभ कर सकती है योजना
[05/12, 12:27 pm] +91 99560 44608: *’INDIA’ गठबंधन को लेकर बड़ी खबर……*
‘INDIA’ गठबंधन की बैठक में नहीं आएंगे नीतीश कुमार!!
दिल्ली में कल होनी है ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक।
अखिलेश, ममता पहले ही बैठक में आने से कर चुके हैं मना।
[05/12, 12:27 pm] +91 99560 44608: *लखनऊ=स्थायी मान्यता वाले मदरसों की भी होगी जांच*
*4394 स्थायी मान्यता वाले मदरसों की होगी जांच*
प्रदेश के 4394 मदरसों के मानकों की जांच होगी
सुविधाएं, शिक्षक,कर्मचारियों की शैक्षिक योग्यता देखी जाएगी
इसकी शुरुआत सरकार से अनुदान प्राप्त 560 मदरसों से होगी
पहले यूपी के अनुदानित मदरसों की जांच की जाएगी
मदरसों की जांच 15 जनवरी से 30 मार्च तक की जाएगी
जांच के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कमेटी बनाई
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने दो सदस्यीय कमेटी बनाई
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*