[05/12, 14:01] +91 99191 96696: *सीएमओ कार्यालय के गायब अभिलेखों का नहीं लग सका सुराग*
*वर्षों बीत जाने के बाद भी नहीं दर्ज कराया गया दोषी लिपिक के खिलाफ मुकदमा*
*कौशाम्बी।* जिले में नर्सिंग होम अस्पताल और क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन से संबंधित अभिलेख वर्षों पहले विभाग से गायब हो गए हैं मामले की जानकारी मिलने के महीनों बाद भी दोषी लिपिक पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुकदमा नहीं दर्ज कराया है गायब अभिलेखों को खोजने का प्रयास नहीं हुआ है बताया जाता है कि अस्पताल नर्सिंग होम क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन में फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन जारी किए गए हैं फर्जी अभिलेखों के जरिए तमाम अस्पतालों का संचालन संबंधित लिपिक ने शुरू करा दिया था जब फर्जी रजिस्ट्रेशन की शिकायतें शुरू हुई तो रहस्यमय तरीके से अभिलेख को गायब कर दिया गया है जिससे फर्जी अस्पतालों के संचालन में व्यवधान ना पड़ सके अस्पतालों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले की भी जांच लटक गई है जिससे फर्जी तरीके से अस्पताल संचालन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं अस्पताल नर्सिंग होम क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी जिस लिपिक को सौंपी गई थी गायब करने का आरोप से संबंधित लिपिक पर लग रहा है लेकिन सीएमओ कार्यालय के इर्द-गिर्द घूमने वाले एक चर्चित लिपिक के सहारे इस गंभीर प्रकरण पर पर्दा डालने का खेल शुरू हो गया है विभाग से अभिलेख गायब हो जाने के मामले में जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई तो कई लिपिक पर मुकदमा दर्ज होना उनकी गिरफ्तारी होना निश्चित है लेकिन अभी तक इस गंभीर प्रकरण पर मुकदमा दर्ज कराकर दोषी लिपिक को गिरफ्तार नही किया गया है जिससे अवैध अस्पताल का संचालन बेखौफ तरीके से जारी है जहां इलाज के दौरान मरीजों से केवल धन वसूली होती है जहां इलाज में लापरवाही के चलते मरीजों की आए दिन मौत हो रही है यह मामला बेहद गंभीर है मरीजों की मौत को रोकना होगा और फर्जी अस्पतालों को बंद कराना होगा अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन की पत्रावली को गायब करने वाले लिपिक पर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है लेकिन अभी तक दोषी पर कार्यवाही नहीं हो सकी है इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन काफी प्रयास के बाद उनसे बात नहीं हो सकी है
[05/12, 14:01] +91 99191 96696: *सत्संग की आड़ में बेखौफ तरीके से चल रहा है धर्म परिवर्तन का खेल*
*लाखों रुपए के लालच में गरीब कमजोर लोग धर्म छोड़कर स्वीकार कर रहे दूसरा धर्म*
*कौशाम्बी।* जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन का खेल बेखौफ तरीके से चल रहा है सत्संग के आड़ में गांव क्षेत्र को लोगों के एकत्रित करना फिर उन्हें दूसरे धर्म के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए उसकाया जाता है सत्संग के आड़ में चलने वाले धर्म परिवर्तन का यह खेल इन दिनों सिराथू तहसील क्षेत्र के शमशाबाद मलाक पींजरी बम्बूपुर तुलसीपुर राघवापुर फत्तेपुर गुलामी पुर आदि क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है धर्म परिवर्तन में लगे लोगों द्वारा जगह-जगह कैम्प पर लगाए जाते हैं लोगो के घर घर जाते हैं ढोल मजीरा बजाते हैं हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को फेंकने के लिए लोगों को उसकाते हैं उसके बाद उन्हें अपने धर्म की बात बता कर लाखों रुपए देकर वे धर्म करते हैं चरवा थाना क्षेत्र के एक निश्चित स्थान पर ले जाकर उन्हें मोटी रकम देकर धर्म परिवर्तन करा देते हैं लाखों रुपए के लालच में लोग दूसरे के धर्म को स्वीकार कर रहे हैं लंबे समय से धर्म परिवर्तन का यह खेल जिले के धरती में फल फूल रहा है कुछ वर्षों पहले मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने धर्म परिवर्तन के इस खेल का भंडाफोड़ किया था कुछ महीने तक सत्संग के आड़ में धर्म परिवर्तन के इस खेल पर रोक लग गई थी लेकिन फिर धीरे-धीरे सत्संग की आड़ में धर्म परिवर्तन का यह खेल बेखौफ तरीके से शुरू है लेकिन गुप्तचर से लेकर विभिन्न तरह के लोगों ने धर्म परिवर्तन के इस खेल को बेनकाब करने का प्रयास नहीं किया है चरवा थाना क्षेत्र के कोइलाहा के पास धर्म परिवर्तन का मुख्य स्थान माना जाता है शिक्षण संस्थान की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है जहां पर लोगों को ले जाकर के वेधर्म करने के बाद उन्हें लालच में धर्म स्वीकार कराया जाता है यदि धर्म परिवर्तन के इस खेल की आला अधिकारियों ने सूक्ष्म जांच कराई तो धर्म परिवर्तन के इस खेल में लगे लोग बेनकाब होगे और कई लोगों की गिरफ्तारी होना तय है।
More Stories
मथुरा19जनवरी25* 1 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 24 पुलिस की कार्रवाई। कसबा थाना द्वारा तीन शराब तस्कर को क्या गिरफ्तार।
पटना19जनवरी25*राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जानकारी देते मनोज झा