July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05जून24*जाम लगाने वाले वाहन चालको के आगे दुम दबाकर भाग जाती है पुलिस*

कौशाम्बी05जून24*जाम लगाने वाले वाहन चालको के आगे दुम दबाकर भाग जाती है पुलिस*

कौशाम्बी05जून24*जाम लगाने वाले वाहन चालको के आगे दुम दबाकर भाग जाती है पुलिस*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन और फाटक पर ई रिक्शा बिक्रम ऑटो अप्पे चालकों के द्वारा लगातार सवारी भरने के लिए फाटक पर वाहन रोक कर खड़े रहते है सड़क पर वाहन खड़ा कर देने से जाम लगता है सुबह से देर रात तक जाम की स्थिति बनी रहती है जिसका खामियाजा आम जनता भुगतती है यातायात बाधित होता है मौके पर चौकी पुलिस के जवान और यातायात के सिपाही वा होमगार्ड यातायात सुचारु करने के लिए लगाए गए है लेकिन यह तो वाहनों से वसूली कर रहे हैं जिससे ऑटो अप्पे विक्रम चालक पुलिस वालों पर भारी पड़ जाते हैं और कभी पुलिस के जवानों ने इन विक्रम चालकों से वाहन हटाने को कहा तो यह पुलिस पर ही बिफर पड़ते हैं जिससे पुलिस दुम दबाकर भाग जाती है आने जाने वाले लोगों को मुसीबतों से गुजरना पड़ता हैं चौकी प्रभारी इस डग्गामार ई रिक्शा ऑटो अप्पे बिक्रम चालकों के प्रति कार्यवाही नही करते नजर आते आखिर पुलिस का इनसे कोई रिश्ता हैं जो फाटक के पास से ही सटा कर सवारी के चक्कर में आम जन मानस परेशान हो रही हैं आखिर कब भरवारी रेलवे फाटक के पास से जाम हटेगा या फिर यातायात व्यवस्था की केवल बयान बाजी तक पुलिस सीमित रहेगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.