July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी05अप्रैल24*झंडापुर और भटपुरवा में अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ी* *गई।*

कौशाम्बी05अप्रैल24*झंडापुर और भटपुरवा में अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ी* *गई।*

कौशाम्बी05अप्रैल24*झंडापुर और भटपुरवा में अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ी* *गई।*

*मुल्क के लिए अमन चैन की मांगी गई दुआ।*

*टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी* सिराथू क्षेत्र के झंडापुर, भटपुरवा, ननमई, शहजादपुर सहित आसपास के गाँव में माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई। झंडापुर और भटपुरवा की मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में रोजेदारों के सिर झुके और मुल्क की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। अलविदा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। झंडापुर के मुस्लिम आबादी वाले गाँव में सुबह से ही अलविदा जुमा की तैयारी शुरू हो गई। झंडापुर की जामा मस्जिद को आकर्षक ढंग से सजाया गया। दोपहर को गाँव के लोगो ने मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की। और नए कुर्ता पायजामा पहनकर छोटे छोटे बच्चे भी जुमा अलविदा की नमाज में शामिल हुए। और नमाज अदा करने के बाद पेश इमाम और नमाजियों ने मुल्क की सलामती, अमन-चैन और तरक्की की दुआ मांगी। नमाज पढ़कर मस्जिद से निकलने के बाद लोगों ने एक दूसरे से मिलकर मुबारकबाद भी दी। झंडापुर, भटपुरवा ,ननमई, शहजादपुर में आखरी जुमा – की नमाज अदा की गई पुलिस चौकी टेड़ी मोड़ शहजादपुर प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ प्रत्येक जगह मुस्तैद रह कर भ्रमण करते रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.