कौशाम्बी05अक्टूबर23*राज्य कर डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शाह का विदाई समारोह आयोजित*
*भरवारी कौशाम्बी* नगरपालिका भरवारी स्थित राज्य कर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शाह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर अभिषेक शाह को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया और उनके कार्यकाल की सराहना की गई विदाई समारोह में प्रभारी डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार मौर्य असिस्टेंट कमिश्नर योगेश बोहरे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव रमेश अग्रहरी जिला अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी अरविंद केसरवानी राधेश्याम केसरवानी गौरव केसरवानी रमेश अग्रहरी अझुवा आदि व्यापारी नेता तथा अधिवक्ता शिव अभिलाष मिश्रा विनोद केसरवानी प्रमोद द्विवेदी एवम भारी संख्या में व्यापारी अधिवक्ता उपस्थित रहे।सभी ने उत्कंठ स्वर से अभिषेक शाह के कार्यकाल की सराहना की अभिषेक ने लगभग सात साल तक जनपद कौशाम्बी में अपनी सेवाएं दी।इस अवधि में करदाता एवम् अधिवक्ता के प्रति अच्छा व्यवहार रहा।इस अवधि में जिले का कर संग्रह प्रगतिशील रहा। अभिषेक शाह ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित लोगो ने शाह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की उक्त जानकारी आर पी मिश्रा एडवोकेट अध्यक्ष जिला कर अधिवक्ता संघ कौशाम्बी
प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन पंजीकृत ने दी है
More Stories
मथुरा5अगस्त25*जनपद अंतर्गत हंसी का नंगला में भगवान बाला जी का अदभुत चमत्कार।
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।