कौशाम्बी05अक्टूबर23*चांदी के बिछुआ और मोबाइल के साथ दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*चोरी के लाखों के जेवरात के बरामदगी के मामले में खानापूर्ति तक सीमित रह गई पुलिस*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र में 10 सितंबर को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है चोरी के मोबाइल और चांदी के बिछुआ समेत दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लाखों रुपए कीमत का सोने का जेवर चांदी के जेवर और नगद रुपए कपड़ा आदि सामान चोरों ने पार कर दिया था लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस सोने के एक भी जेवर को बरामद नहीं कर सकी है केवल खाना पूर्ति तक खुलासे में पुलिस सीमित रह गई है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ज्ञानचन्द्र उर्फ नेता पुत्र फूल चन्द्र निवासी पहलवान बाबा के पास ग्राम टेगाई थाना कोखराज के यहां 10 सितम्बर की मध्य रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा घर की दीवाल के सहारे चढकर परिजनो के ऊपर बेहोशी की दवा छिडक कर घर मे रखी रेडमी कम्पनी की मोबाईल नकदी वा लाखो रुपए कीमत के सोने के जेवरात और चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे विवेचना के दौरान सर्विलान्स कौशाम्बी की मदद से दिनांक 04 अक्टूबर को उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने मय हमराही गोविन्दपुर गोरियो नहर मोड पुलिया टेगाई से गोलू पुत्र घूरेलाल सरोज और हरिमोहन उर्फ बिलऊ पुत्र स्व0 कुमारे निवासी गण मौहारीबाग मजरा गोविन्दपुर गोरियो थाना सैनी को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की गयी एक मोबाईल रेडमी कम्पनी व 6 बिछुवा सफेद धातु बरामद हुआ सोने के लगभग ढाई तोला जेवर और नगद रुपए पुलिस नहीं बरामद कर सकी है घटना का खुलासा केवल औपचारिकता रह गया है अपने बयान मे अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगो ने अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर घर मे सो रहे लोगो पर बेहोशी की दवा छिडक कर घटना को अन्जाम दिया था प्रकाश मे आय़े अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है तथा गिरफ्तार अभियुक्तो गोलू वा हरिमोहन उर्फ बिलऊ को न्यायालय भेज दिया गया है।
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।