कौशाम्बी05अक्टूबर23*ककोढा बार्डर के नजदीक पी कप एक्सीडेंट में बाल बाल बचे दो युवक*
*कौशांबी ककोढा* बार्डर पर नींद में आने से ड्राइवर ने हाइवे पर लगे बोर्ड से जोरदार टक्कर से पीकप सवार गाड़ी नंबर UP70LT5601 से नींद आने हडबडाहट में सभाल ना पाने पर गाड़ी टकराने से पलट गयें मौके पर लोगों ने जाकर निकाला जिसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ जानकारी के अनुसार प्रयागराज झूसी निवासी अमजद अंसारी पुत्र इम्तियाज अहमद 45 वर्ष व साथी मूलचन्द यादव पुत्र लच्क्षनधारी यादव निवासी झूसी प्रयागराज कानपुर माल उतारकर अपने निवास प्रयागराज जा रहे थे ककोढा बार्डर के पास नीद आने से हडबडाहट में माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी के प्रेट्रोल टंकी के नजदीक हडबडाहट में हाइवे पर लगे बोड से टकरा कर बुरी तरह पलट गयी |
More Stories
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *बाढ़ की विभीषिका से लोगों में हाहाकार*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा