कौशाम्बी04फरवरी24*महर्षि देव दयानन्द का मानव कल्याण हेतु रहा अनुपम योगदान*
*भरवारी कौशाम्बी* महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में “चतुर्वेद शतकम् विश्व कल्याण महायज्ञ” का आयोजन दिनांक 2-3 एवं 4 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार शनिवार व रविवार को गुरुकुल वैदिक संस्कृत महाविद्यालय सिराथू में किया गया है।महर्षि देव दयानन्द का मानव कल्याण हेतु अनुपम योगदान रहा है। हम सभी उनके ऋणी हैं। उनके द्वारा दी गई ‘वेद- पथ’ पर चलने की ‘प्रेरणा’ मानव जीवन सफल बनाने का सर्वोत्तम पथ है। कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया है
प्रबंध समिति एवं गुरुकुल परिवार ने कहा कि जनपद की सभी आर्य समाजों के पदाधिकारियों से निवेदन है कि यह कार्यक्रम आपका है । आप सभी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करें। स्वयं के साथ अपने परिवार व इष्टमित्रों को अपने साथ लाने का प्रयत्न करें।कार्यक्रम की सफलता हम सब की सफलता होगी महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रबंधक प्राचार्य शिक्षक आचार्य बेद पाठी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित है।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।