कौशाम्बी04नवम्बर23*गला घोट कर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट*
*हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर महेवाघाट पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई*
*कौशाम्बी* ।महेवाघाट थाना क्षेत्र के गरौली गांव में एक शराबी पुत्र ने मां और बेटे के रिश्ते को कलंकित करते हुए अपने ही वृद्ध मां का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुत्र के द्वारा वृद्ध महिला की हत्या किए जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महेवाघट पुलिस लिखा पढ़ी के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। लाश पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद फरार हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार कर महेवाघाट पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनिया देवी उम्र लगभग 80 वर्ष पत्नी स्वर्गीय विरंजन लोधी का पुत्र गया प्रसाद लोधी एक शराबी किस्म का व्यक्ति है आए दिन नशा करना उसकी आदत में शुमार है। नशा करने के बाद घर में गाली – गलौज और मारपीट करना उसकी आदत बन गई है। शुक्रवार की रात नशे में धुत होकर गया प्रसाद घर आया और 80 वर्षीय वृद्ध मां से नशा करने के लिए पैसा मांगने लगा। वृद्ध महिला के द्वारा शराबी पुत्र को पैसा ना देने पर गाली – गलौज मारपीट करने लगा। मारपीट गाली – गलौज करने से शराबी पुत्र का मन नही भरा तो गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया जब तक लोग मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करते तब तक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी थी।
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।