कौशाम्बी04नवम्बर23*अपार जनसमूह के बीच अझुवा का 2 दिवसीय दशहरा मेला संपन्न*_
_*रावण वध होते ही अपार जनमानस ने लगाए गगनभेदी जयश्री राम के नारे*_
_*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा गांधी चबूतरे मैदान में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में बीती रात अधर्म पर धर्म की विजय रावण वध की लीला संपन्न हुई।इस दौरान सीसमूचा वातावरण जय श्री राम के जय घोषों से गुंजायमान हो गया मेला देखने अपार जनसमुदाय उमड़ पड़ा मेले के आकर्षक सजावट और रोशनी चौकियो को देखकर भीड़ गदगद हुई पूरा मेला पूरी रात मेला देखने वाले महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवानों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ रहा_
_रामलीला प्रांगण में कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा एवम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने स्वरूपों की आरती उतारकर कर राम दल यात्रा का शुभारंभ किया रामदल यात्रा नगर के भोला चौराहा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग भोला चौराहा होते हुए लाई मंडी गुड मंडी शायरी माता तिराहा सब्जी मंडी होकर वापस रामलीला प्रांगड़ में समापन हुआ है इस दौरान जगह जगह कमेटी के लोगों ने रामदल का आरती पूजन स्वागत किया है कमेटी एवम नगर वासियों ने पुष्पवर्ष की है बैंड बाजे के साथ ढोल नगाड़े संग भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए हैं। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कोपरेटिव प्रयागराज कौशांबी अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य ,ओमप्रकाश कुशवाहा,कपूर चंद्र केसरवानी,सौरभ केसरवानी,फूलचंद्र केसरवानी,प्रशांत केसरवानी, एस पी मौर्य,हीरालाल मौर्य,संजय केसरवानी,बाल करन मौर्य सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने अपने संबोधन में कहा हमे श्री राम द्वारा स्थापित किए गए आदर्शों पर चलना चाहिए ये मेला दशहरा के उद्देश्य से लगाये जाते है कि हम प्रभु श्री राम के कुछ आदर्शों को गृहण कर सकें ।_
_*मेला में जमकर उमड़ी भीड़*_
_*अझुवा कौशांबी* नगर पंचायत में मेला के दूसरे दिन दर्शनार्थियों का रेला उमड़ आया नगर की सड़कों,गलियों में केवल सिर ही सिर दिखाई पड़ने लगे क्या बच्चे बूढ़े नवजवान महिलाओं ने मेला का जमकर लुत्फ उठाया है बिजली की आकर्षक सजावट से पूरा नगर क्षेत्र झिलमिला उठा रोशनी कमेटियों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई जो सुबह 7 बजे तक अपने अपने कार्यक्रमों का प्रदर्शन करती रही ।डीजे का जमकर कंपटीशन हुआ रोशनी कमेटियों की प्रतियोगिता देखते ही बनती थी। नगर क्षेत्र के अलावा देहात क्षेत्र से बड़ी संख्या में से बड़ी संख्या में बच्चे बूढ़े नौजवानों ने मेले में लगे आकर्षक झूले ब्रेक डांस हवाई झूला रेल गाड़ी झूला एवं नगर क्षेत्र के शायरी माता तिराहे पर लगी नौटंकी और वार्ड नंबर 9 सनी मंडी में लगी नौटंकी में देहात क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र के लोगों ने देखकर मनोरंजन प्राप्त किया है।_
_*प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही*_
_*अझुवा कौशाम्बी* लाखों की भीड़ को कंट्रोल करने में प्रशासन ने महती भूमिका निभाई है एस डी एम प्रबुद्ध सिंह और सर्किल आफिसर अवधेश विश्वकर्मा कोतवाल चंदभूष्ण मौर्य चौकी इंचार्ज अरुण मौर्य भारी भरकम पुलिस कर्मियों के साथ रात भर व्यवस्था संभालते रहे हैं। अंत में राम लीला कमेटी के अध्यक्ष चेयर मैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने शासन प्रशासन को मेला रामलीला सकुशल सम्पन्न कराने हेतु धन्यवाद दिया है।_
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक