कौशाम्बी04दिसम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी*
*ग्राम पंचायत-हिसामपुर बहरेमऊ,बरलहा,गौसपुर,अमिरसा,गोराजू,पडरिया सुकवारा,फतेहपुर बेला,टेनशाह आलमाबाद,गौहानी कला,कोटिया,रसूलपुर सुकवारा एवं भगवतपुर में आज आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-हिसामपुर बहरेमऊ,बरलहा,गौसपुर,अमिरसा,गोराजू,पडरिया सुकवारा, फतेहपुर बेला,टेनशाह आलमाबाद,गौहानी कला,कोटिया,रसूलपुर सुकवारा एवं भगवतपुर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया। किसानों को रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल भी लगायें गयें। “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में आये परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रधानमत्री का रिकार्ड किया गया संदेश भी सुना
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*