July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी04दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी04दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज से कौशाम्बी की खास खबरें

[04/12, 7:18 pm] +91 96216 39625: *भखंदा बालू घाट जांच करने पहुंचे खनन अधिकारी पहले ही मिल गई सूचना खाली हांथ वापस लौटे*

*कार्यवाही के पूर्व खनन में लगे लोगों तक जानकारी पहुंचाने वाला विभीषण कौन*

*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा घाट पर सोमवार के दिन जांच करने के लिए खनन अधिकारी के पहुंचने से पहले ही बालू खनन करने वालों को सूचना मिल गई। सूचना मिलने के बाद चारो तरफ अफरा – तफरी का माहौल बना रहा जिसके चलते नदी की जलधारा को चीरकर बालू खनन में लगे जेसीबी और पोकलैंड को बालू घाट से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया इसलिए खनन अधिकारी को खाली हांथ वापस लौटना पड़ा। भखंदा बालू घाट पर खनन अधिकारी के पहुंचने से पहले ही अवैध खनन में जुटे बालू कारोबारी के हांथ – पांव फूल आए इसी के चलते सारा दिन बालू घाट पर सन्नाटा पसरा रहा। बताते चलें कि खनन अधिकारी के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद भखंदा बालू घाट में हड़कंप मचा रहा और बालू कारोबारी काम ठप कर लोगों की माने तो खनन अधिकारी के खातिरदारी में जुटा रहा। कार्यवाही के पूर्व जानकारी मिल जाने के बाद यह साबित हो रहा है कि अधिकारियों के साठगांठ से अवैध बालू खनन हो रहा है। भखंदा बालू घाट से प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में ट्रक, डंफर एवं ट्रैक्टर बालू लादकर गैर जनपद के लिए रवाना होते हैं लेकिन सोमवार के दिन खनन अधिकारी जांच के लिए भखंदा घाट पहुंचे तो चारो तरफ सन्नाटा पसरा रहा उनके वापस लौटने के बाद ही जेसीबी और पोकलैंड बालू घाट में कूदकर खनन में जुट गए लेकिन अब कब दोबारा जांच होगी यह कह पाना मुश्किल है।

[04/12, 8:02 pm] +91 99191 96696: *बसपा के पूर्व चेयरमैन से प्रशासन ने बेशकीमती जमीन को कराया कब्जा मुक्त*

*पूर्व चेयरमैन ने कहा समझौते में प्रशासन ने दी थी जमीन बुलडोजर की कार्यवाई गलत*

*कौशाम्बी।* जिला मुख्यालय मंझनपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित नलकूप विभाग की बेशकीमती जमीन तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराई है। बुल्डोजर कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जे के आरोपी पूर्व चेयरमैन से जमीन खाली कराकर विभाग को वापस कर दी गई है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार कार्यवाही के संबंध में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए, जबकि आरोपी बने पूर्व चेयरमैन ने तहसील प्रशासन पर गुमराह होकर कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।

नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के मंझनपुर समदा रोड के मुख्यमार्ग पर एलआईयू का आफिस संचालित है,लघु सिंचाई विभाग के नलकूप के लिए आवंटित जमीन पर यह एलआईयू का आफिस संचालित है। नलकूप से सटी हुई जमीन बसपा के पूर्व चेयरमैन नरेश केसरवानी की भूमिधरी जमीन उनकी माता जी कमला देवी के नाम पर दर्ज है। इस जमीन को आधार बना कर पूर्व चेयरमैन नरेश केसरवानी ने लघु सिंचाई विभाग की जमीन पर अपना निर्माण करा लिया।

इसके पीछे नरेश केसरवानी का कहना है कि जिला स्तरीय अफसरो ने साल 2013 मे उनकी जमीन से लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के दफ्तर के लिए आम रास्ता की मांग की थी। जिसमे उन्होंने नलकूप विभाग के अफसर से समझौता करते हुए चौड़ाई की जमीन के बराबर जमीन लंबाई में 41/42 दी। जिसका समझौता पत्र भी उनके पास मौजूद है।

लघु सिंचाई विभाग के अफसरों ने तहसील के अधिकारियों को गुमराह कर बिना किसी पूर्व नोटिस के उनका निर्माण गिरा दिया है। इस तहसील प्रशासन की एक पक्षीय कार्यवाही है। वह इसके खिलाफ बड़े राजस्व अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए अदालत की शरण में जाएंगे।

बुल्डोजर कार्यवाही मे सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ तहसील मंझनपुर के नायब तहसीलदार मोबीन अहमद सहित मंझनपुर पुलिस मौके पर मौजूद रही। अवैध कब्जा 41/42 लंबाई चौड़ाई डेढ़ बिस्वा भूमि का निर्माण ढहा दिया गया है। कार्यवाही की अगुवाई कर रहे नायब तहसीलदार मोबीन अहमद कार्यवाही के बारे में कुछ भी बयान देने से बचते नजर आए। उनका कहना है कि वह केवल उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन कर रहे है।

[04/12, 8:02 pm] +91 99191 96696: *शौच के लिए गई नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म*

*पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।* जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में खेत की तरफ शौच के लिए गई नाबालिग किशोरी के साथ युवक ने जबरन दुष्कर्म किया है,पीड़िता नाबालिग के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनो को धमकाते हुए आरोपी फरार हो गया,गंभीर हालत में परिजनो ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया और जांच में जुट गई।

सराय अकिल थाना क्षेत्र की 14 साल की एक नाबालिग किशोरी के साथ उसके गांव के ही एक युवक हिमांशु सिंह ने खेत की तरफ शौच को जाते समय पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया,दुष्कर्म के दौरान शोर मचाने पर किशोरी के परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो आरोपी हिमांशु सिंह धमकी देते हुए फरार हो गया,परिजनो ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल एक नाबालिग के साथ उसके गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया था,सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी हिमांशु सिंह पुत्र बुद्धिमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया।

[04/12, 8:29 pm] +91 99562 82731: *राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसम्बर को*

*विशेष लोक अदालत का आयोजन 06 से 08 दिसम्बर 2023 तक*

*कौशाम्बी* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, 138एन0आई0 एक्ट, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी,स्टाम्प वादो,उपभोक्ता फोरम वादों,राजस्व वादों,चकबंदी वादों,नगर पालिका टैक्स वसूली मामलों,पब्लिक प्रिमिसेज एक्ट सम्बन्धी मामले,उत्तराधिकार सम्बन्धी मामले,आयुध अधिनियम के प्रकरण,बीमा सम्बन्धी वाद,स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद,सेवा/वेतन सम्बन्धी वाद सेवानिवृत्त परिलाभों से सम्बन्धित प्रकरण,किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के प्रकरणों का निस्तारण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायेंगा।

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव ने बताया कि दिनांक 06 दिसम्बर से 08 दिसम्बर 2023 तक दीवानी न्यायालय में लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोक अदालत एवं विशेष लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण करायें

[04/12, 9:01 pm] +91 88401 88542: *सूने घर का ताला तोड़कर दस बकरी चोरी*

*महगांव कौशांबी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव गांव में रविवार की रात चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर दस बकरी पार कर दी। महगांव निवासी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि उसने बकरी पाल रखी है। रात में चोर उसकी बकरी वाले घर का ताला तोड़कर अन्दर बंधी दस बकरियां उठा ले गए। मोहम्मद शाहिद ने बताया कि सफेद रंग की कार से पूरब की ओर बकरियाँ ले गए बकरे के चिल्लाने पर वह उठा तो देखा उसके घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से बन्द थी शाहिद ने बताया कि वह ऊपर सोता है। बकरे की आवाज सुनकर नीद खुली तो वह ऊपर से नीचे आता तब तक उसके सामने ही कार सवार चोर दस बकरियां को लेकर रफूचक्कर हो गए। उसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना संदीपन घाट पुलिस को दिया । मामले की सुचना पर पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए मुक़दमा दर्ज कर चोरों की तालाश में जुट गई है

[04/12, 9:11 pm] +91 88401 88542: *पिपरी पुलिस ने दो वारंटी किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना पिपरी पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्तों सूरजपाल पुत्र रोशन पासी और राधे पासी पुत्र बचाई पासी निवासी गेरिया को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने वारंटी अभियुक्तो को न्यायालय भेज दिया है

[04/12, 9:11 pm] +91 88401 88542: *तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना चरवा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त बबलू पुत्र चुन्नू निवासी रहीमपुर मोलानी थाना करारी को गिरफ्तार किया है आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा था विधिक कार्यवाही के पश्चात थाना पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय पेश किया है

[04/12, 9:11 pm] +91 88401 88542: *पॉक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त धनंजय पुत्र गोपाल निवासी बिछियावां थाना खागा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट का मुकदमा 4 वर्ष पहले दर्ज हुआ था पुलिस लंबे समय से अभियुक्त की तलाश कर रही थी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद थाना पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

[04/12, 9:11 pm] +91 88401 88542: *हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* थाना करारी पुलिस द्वारा हत्या के वांछित अभियुक्त फूलचंद पुत्र जगन्नाथ निवासी बड़ी पवैया थाना करारी को गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात थाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.