कौशाम्बी04दिसम्बर23*पिता पुत्र वारंटी अभियुक्त को कोखराज पुलिस ने किया गिरफ्तार **
*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 129/21 धारा 498A,323,504,506,452IPC व 3/4DP एक्ट में वारंटी मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद हनीफ वा मोहम्मद हनीफ पुत्र मोहम्मद अब्दुल मजीद निवासी गाना रामपुर सुहेला थाना कोखराज के बिरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद लंबे समय से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी पुलिस के हत्थे पिता पुत्र लग गए और कोखराज पुलिस ने दोनों वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी सिंधिया कांस्टेबल भूप नारायण पाल कांस्टेबल अनुपम सिंह शामिल रहे |
*पत्रकार विष्णु कुमार सोनी अखंड भारत संदेश 9621013918*
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*