कौशाम्बी04दिसम्बर*नील गाय बचाने के चक्कर में दो बाईक आपस में भिड़े।दो कि हुई मौत एक घायल*
*कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना अंतर्गत बिरनेर मोड़ के पास दो बाईक आपस में भिड़ने के कारण दो लोगो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार अभिषेख पाल पुत्र महेश पाल उम्र 22 वर्ष अपनी बाईक से सराय अकिल नगर पंचायत शादी समारोह में शामिल होने के लिये जा रहा था।अचानक सड़क पर नील गाय आजाती है जिसे बचाने के चक्कर में सामने से आरही बाईक जिस पर विकाश कुमार पुत्र सत्य प्रकाश पासी उम्र 20 वर्ष,एवं पीछे बैठे अहम् पुत्र आनंद की बाईक की आपस में जोरदार टक्कर हुई।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर सराय अकिल थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मयफ़ोर्स घटना स्थल पहुँच कर घायलों को सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा से घायलों का उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफेर कर दिया गया।जहाँ इलाज के दौरान अभिषेख पाल एवं विकाश कुमार की मौत हो गई।सराय अकिल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात