कौशाम्बी04दिसम्बर*नील गाय बचाने के चक्कर में दो बाईक आपस में भिड़े।दो कि हुई मौत एक घायल*
*कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना अंतर्गत बिरनेर मोड़ के पास दो बाईक आपस में भिड़ने के कारण दो लोगो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार अभिषेख पाल पुत्र महेश पाल उम्र 22 वर्ष अपनी बाईक से सराय अकिल नगर पंचायत शादी समारोह में शामिल होने के लिये जा रहा था।अचानक सड़क पर नील गाय आजाती है जिसे बचाने के चक्कर में सामने से आरही बाईक जिस पर विकाश कुमार पुत्र सत्य प्रकाश पासी उम्र 20 वर्ष,एवं पीछे बैठे अहम् पुत्र आनंद की बाईक की आपस में जोरदार टक्कर हुई।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर सराय अकिल थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मयफ़ोर्स घटना स्थल पहुँच कर घायलों को सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहा से घायलों का उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफेर कर दिया गया।जहाँ इलाज के दौरान अभिषेख पाल एवं विकाश कुमार की मौत हो गई।सराय अकिल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

More Stories
कोलकाता27अक्टूबर25*पश्चिम बंगाल में SIR के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल !!
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*