कौशाम्बी04जून25*आयुष्मान भव: योजना को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने किया कई स्थानों का अचौक निरीक्षण*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज के डॉक्टर कमलेश कुमार ने बुधवार को आयुष्मान भव योजना को लेकर सैयदसरावा, लोकीपुर, पन्नोई, जलालपुर, बलिहांवा आदि गांव का निरीक्षण किया आंगनबाड़ी केंद्र में समय-समय पर गर्भवती महिलाओं का इलाज हो रहा है या नहीं डॉक्टर कमलेश ने मौके पर योजनाओं की जानकारी ली उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का इलाज समय से होना चाहिए इलाज में लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी को निर्देशित किया
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*