कौशाम्बी04अगस्त*प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी तक फोरलेन को लेकर किसानों की पीडब्ल्यूडी के साथ हुई बैठक निरर्थक*
*राजस्व नक्से में नही है रोड अपनी जमीन का मुआवजा मांग रहे किसान मौखिक बयानबाजी कर किसानों पर दबाव बना रहे है अधिकारी*
*कौशाम्बी* प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी तक फोरलेन सड़क बनाए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों की गुरुवार को बैठक हुई बैठक में अधिकारियों और किसानों के बीच सहमति नहीं बन पाई है सरकार द्वारा प्रयागराज से कौशांबी तक फोरलेन सड़क का निर्माण प्रस्तावित है इसी संबंध में गुरुवार को डाक बंगला कौशाम्बी स्थित कोसम इनाम में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रामचंद्र व आरएन मौर्य व लोक निर्माण विभाग के अमीन बी खान की किसानों के साथ बैठक की गई किसानों और अधिकारियों के बीच घंटों बैठक हुई लोक निर्माण विभाग इस पर नाप जोख भी कई बार कर चुकी है विभाग का कहना है कि 24 मीटर नक्से में सड़क है इसके बाद जो जमीन किसान की जाएगी उसका मुवावजा दिया जाएगा लेकिन समस्या यह है कि विजया चौराहा से कौशाम्बी करीब 2 किलोमीटर तक राजस्व के नक्से में कही सड़क नही है अभिलेखों को दरकिनार कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौखिक बयानबाजी कर किसानों पर दबाव बनाकर उनकी जमीन छीन लेना चाहते हैं लेकिन किसान भी नियम के विपरीत अधिकारियों की बात मानने को तैयार नही है इस स्थित में किसानों का कहना है कि हमे तो जो सड़क बनी है उसके बाद किसानों की जो भी जमीन सड़क में जाएगी उसका पूरा मुवावजा चाहिए चौड़ीकरण में कई किसानों के घर भी टूट जाएंगे उसको लेकर भी कई किसानों ने सवाल उठाए उसका मुवावजा कितना मिलेगा कई किसानों की समस्या यह भी है कि 50 वर्षो से ज्यादा से वह लोग घर बनाकर रह रहे है लेकिन जमीन उनके नाम नही है उनका घर भी टूटेगा और सड़क निर्माण के दौरान मुआवजे के रूप में किसानों को क्या मिलेगा ऐसी स्थित में किसानों ने कहा कि जहाँ नक्से में रोड हो वहाँ फोर लेन सड़क निर्मित करे या किसानों को समुचित मुवावजा सरकार दे तभी सड़क चौड़ीकरण का यह कार्य हो सकता है बैठक में कोसम इनाम के शिव पूजन ग्राम प्रधान अतीक अहमद पूर्व ग्राम प्रधान भास्कर त्रिपाठी बाबा भीमसेन त्रिपाठी अशोक त्रिपाठी महफूज हैदर ज्ञान सिंह नथन सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे ।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?