July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03मार्च24*शासन द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों के लिए रुपए-13.46 करोड़ तथा 07 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए रुपए-12.56 करोड़ स्वीकृत*

कौशाम्बी03मार्च24*शासन द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों के लिए रुपए-13.46 करोड़ तथा 07 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए रुपए-12.56 करोड़ स्वीकृत*

कौशाम्बी03मार्च24*शासन द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों के लिए रुपए-13.46 करोड़ तथा 07 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए रुपए-12.56 करोड़ स्वीकृत*

*अध्यक्ष जिला पंचायत,मुख्य विकास अधिकारी एवं पूर्व विधायक ने “प्रोजेक्ट अलंकार” योजनातर्गत जनपद के राजकीय विद्यालयों/अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के स्वीकृत कार्यों का किया शुभारंभ/शिलान्यास*

*कौशाम्बी।* प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में “प्रोजेक्ट अलंकार” योजना के तहत् स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना अध्यक्ष,जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर,मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं पूर्व विधायक शीतल प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल द्वारा “प्रोजेक्ट अलंकार” योजनातर्गत जनपद के सभी 25 राजकीय विद्यालयों तथा 07अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों-श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा,कृषक इंटर कॉलेज हिनौता,जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज सरसावा,महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज आलमचन्द,श्रीमान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुरजीता,फिरोज गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय शमशाबाद एवं श्री जगत नारायण करवरिया इंटर कॉलेज नारा में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष,स्वच्छ पेयजल, बालक-बालिका शौचालय, प्रयोगशाला कक्ष एवं मल्टीपर्पज हाल के स्वीकृत कार्यों का बटन दबाकर शुभारंभ शिलान्यास किया गया।

शासन द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों के लिए रुपए-13.46 करोड़ तथा 07 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए रुपए-12.56 करोड़ स्वीकृत किया गया है।अध्यक्ष,जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम जिस चीज को पाने के लिए मेहनत करते हैं तो उसमें अवश्य सफलता मिलती है। उन्होंने कविता के माध्यम से कहा कि “जिंदगी एक चाह है, चाह के पीछे छिपी एक राह है, राह के पीछे छिपी एक मंजिल है और मंजिल के पीछे छिपी मेहनत है”, अगर मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य हमारे चरण चूमेगी मुख्य विकास अधिकारी ने “प्रोजेक्ट अलंकार” योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालयों में न केवल अच्छा भवन एवं फर्नीचर होना चाहिए,बल्कि इसके साथ ही स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी उपकरण भी हो,पढ़ाई में तकनीक का भी उपयोग किया जाय। शासन की प्रोजेक्ट अलंकार योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत 32 विद्यालयों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा प्राथमिकता रहती है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से छूटने न पाए तथा पठन पाठन में कोई कोताही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि जनपद कौशांबी कई योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रहा है इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक एस0एन0 यादव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार कुशवाहा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.